नई दिल्ली (रॉयटर्स)। भारत में लोकप्रिय वीडियो ऐप 'TikTok' पर बैन से चीनी कंपनी 'Bytedance' को हर रोज करीब साढ़े 3 करोड़ का नुकसान हो रहा है और कंपनी में 250 से अधिक नौकरियां अब खतरे में पड़ गई हैं। बता दें कि TikTok दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है और यह प्रतिबंधित होने से पहले भारत में अपने यूजर्स को स्पेशल इफेक्ट्स के साथ शॉर्ट वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने की अनुमति देता था। एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के मुताबिक, इसे अब तक भारत में लगभग 300 मिलियन और दुनिया भर में एक बिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस महीने की शुरुआत में, एक अदालत ने सरकार को इसके डाउनलोड पर रोक लगाने का आदेश दिया और कहा कि यह ऐप अश्लील चीजों को प्रोत्साहित कर रहा है।

फेसबुक ला रहा है अनोखी म्यूजिक वीडियो ऐप, जो आपकी जिंदगी झनझना देगी!

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

अदालत के इस फैसले का सम्मान करते हुए पिछले सप्ताह आईटी मंत्रालय ने भारत में एंड्राइड और आईफोन के ऐप स्टोर से टिकटोक को पूरी तरह से हटा दिया। इस घटना ने Bytedance को भारत में काफी नुकसान पहुंचाया है। प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ कंपनी ने शनिवार को भारत के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की हैं। इसमें Bytedance ने अदालत से प्रतिबंध को हटाने और आईटी मंत्रालय को Google और Apple के प्लेस्टोर पर फिर से ऐप को उपलब्ध कराने का निर्देश देने का आग्रह किया है। कोर्ट में दाखिल याचिका को सार्वजानिक नहीं किया गया है। अपनी याचिका में कंपनी ने कहा है, 'प्रतिबंध से यूजर्स कम हो गए हैं, हर रोज करीब 1 मिलियन नए यूजर्स ऐप को डाउनलोड हैं लेकिन प्रतिबंध के प्रभाव में आने के बाद से कंपनी को लगभग छह मिलियन यूजर्स का नुकसान हुआ है।'

 

Business News inextlive from Business News Desk