बीजिंग (पीटीआई)। चीन ने इस साल अपने रक्षा बजट में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है, अब इसका रक्षा बजट 175 बिलियन डॉलर से बढ़कर 177.61 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। चीन की संसद के जरिये मंगलवार को इस बात की जानकारी मिली। यह भारत के रक्षा बजट से तीन गुना अधिक है। हालांकि, इस साल बजट में वृद्धि पिछले साल की तुलना में कम है क्योंकि पिछले साल 8.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी। बता दें कि अमेरिका के बाद दुनिया में रक्षा बजट पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला देश चीन है। 2015 में चीन ने अपने रक्षा बजट में दोगुना का इजाफा कर दिया था। इसके बाद से वह लगातार अपने रक्षा बजट को बढ़ा ही रहा है।

ये है भारत का रक्षा बजट
इस साल भारत ने अपने रक्षा बजट को 6.87 प्रतिशत बढ़ाया। भारत का रक्षा बजट इस साल 3.18 लाख करोड़ रुपये है। पाकिस्तान की तुलना में भारत का रक्षा बजट पांच गुना अधिक है। पाकिस्तान का रक्षा बजट सिर्फ 11 अरब डॉलर है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के प्रवक्ता झांग येसुई ने इस बजट के बारे में बताते हुए कहा, 'बजट में इजाफा देश की सुरक्षा और सैन्य बल को मजबूत बनाने के इरादे से किया गया है। यह बढ़ोत्तरी किसी अन्य प्रमुख विकासशील देशों की तुलना में कम है। कई देश अपने जीडीपी का दो प्रतिशत रक्षा बजट पर खर्च देते हैं, हम तो फिर भी सिर्फ 1.3 प्रतिशत ही कर रहे।' इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा बजट किसी देश को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बढ़ाया गया है। इस बजट में सिर्फ देश की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।

चीन में एआई तकनीक पर आधारित दुनिया की पहली फीमेल रोबोट एंकर ने पढ़ी न्यूज

चीन में सुषमा ने कहा, पाकिस्तान ने दिया जैश-ए-मोहम्मद को छूट, पुलवामा हमला उसी का है नतीजा

International News inextlive from World News Desk