Lucknow: मारुति  800, वैन, नैनो कार  के बाद इंडिका कार में लगी आग यह बताने के लिए काफी है कि हादसे कार और माडल देखकर नहीं होते। बल्कि कोई भी कभी भी इस तरह की घटना का शिकार हो सकता है। लखनऊ में जितनी तेजी से कारों की संख्या में इजाफा हो रहा है उतनी ही तेजी से खड़ी या चलती कार में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
एक दिन पहले एयरपोर्ट पर इंडिका कार में लगी आग और तीन दिन पहले लालबाग में मारुति जेन में लगी आग बढ़ते खतरे का इशारा करने को काफी है। इंडिका में लगी आग का कारण शार्टसर्किट होना था और जेन में लगी आग का कारण गैस लीकेज था। आटोमोबाइल एक्सपर्ट का कहना है कि इल्लीगल गैस किट और कार में अनाड़ी मिस्त्रियों के जरिए की गई वायरिंग आग लगने में अहम कारण हैं.
अनाड़ी मिस्त्रियों से ना ठीक कराएं कार
लखनऊ में जितनी तेजी से नई और पुरानी कारों की बिक्री में इजाफा हो रहा है उतनी ही तेजी से कार इंटीरियर का मार्केट भी ग्रो कर रहा है। लालबाग, आलमबाग, कैसरबाग जैसे इलाके इसका जीता जागता उदाहरण है.  इस समय लखनऊ में इंटीरियर कार मार्केट की 500 से ज्यादा शॉप हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग इस ट्रेड के जरिए रोजी रोटी से जुड़े हैं.
ऑटो एक्सपर्ट बाबा काजमी ने बताया कि चाइना से आ रहा कार इंटीरियर का सामान इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार है। लोग सस्ते के कारण एलडी लाइट, सेंट्रल लाकिंग सिस्टम और स्टीरियो आदि लगवा लेते हैं लेकिन वह क्वालिटी प्रोडक्ट न होने के कारण घटनाओं को जन्म दे रहे हैं।
एलपीजी और सीएनजी वर्जन की मांग
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने भी लोगों को एलपीजी और सीएनजी से कार चलाने की आरे प्रेरित किया है। लोगों की डिमांड को देखते मारुति और हुंडई जैसी कार कंपनियां भी एलपीजी और सीएनजी वर्जन की कारे पेश कर रही हैं। आटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज सौरभ मित्तल ने बताया कि दोनों ही गाडिय़ों की डिमांड इन्क्रीज हुई है और लोग कारे खरीद रहे हैं.
एक वीक पहले 
24 दिसम्बर, 2011 दिन संडे नक्खास बाजार में भगदड़ मच गयी। पाटानाला पुलिस चौकी से थोड़ा सा आगे सड़क पर रेंग रही सफेद रंग की मारुति-800 के बोनट से धुआं निकलता देख जिसको जिधर रास्ता मिला वह उधर भागा। कार में बैठे दो सवारों ने भी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचायी। साहसी युवकों ने मिलकर कार से निकलते धुएं पर काबू पाया।
सब कुछ चाइनीज
कार डेकोरेशन शॉप पर सेंट्रल लाकिंग सिस्टम से लेकर एलईडी लाइट, कार पर चढऩे वाली पन्नी, नाइट लैंप, स्टीरियो सिस्टम, कार के डैक, व्हील कैप, मडफ्लैप, सीट कवर आदि चाइनीज आ रहा है.
जानकारी ही बचाव
रामा कार बाजार के सीईओ संजीव साहनी ने बताया कि अवेयरनेस और जानकारी से ही इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है उन्होंने बताया कि
चाइनीज सामान को अवाइड करें
जिस गाड़ी में गैस किट लगी है उसमें पीछे की सटी पर बैठे लोग स्मोकिंग अवाइड करें
अथराइज्ड सर्विस स्टेशन से ही गैस किट इंस्टाल करें
गैस किट का रेग्यूलर चेकअप जरूरी है.
वर्ष 2010-2011 की कुछ घटनाएं
 लालबाग में मारुति जेन में आग लगी
 चिनहट में खड़ी नैनो कार में आग लगी
फन रिपब्लिक मॉल के बाहर खड़ी इंडिका में आग लगी
 नरही मार्केट में खड़ी मारुति 800 में लगी आग
 निशात गंज का ओवर ब्रिज चलती मारुति वैन में आग लगी कार में बैठे लोगों ने कूद कर जान बचाई
 अमीनाबाद झंडेवाला पार्क के सामने चलती कार में आग लग गयी कार में बैठा दूल्हा की मौत हुई। शेष बाराती बुरी तरह झुलसे
हजरतगंज के तेजकुमार प्लाजा के सामने से गुजर रही नैनो कार में आग लगने से अफरा तफरी मची थी।