पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट
बीजिंग (आईएएनएस)।
चीन ने सोमवार को अंतरिक्ष में पाकिस्तान के दो नए सैटलाइट्स भेजे हैं। इन सैटलाइट्स को लॉन्ग मार्च -2 सी (चीन का रॉकेट) के जरिये भेजा गया है। बता दें कि एक सैटलाइट पाकिस्तान और दूसरा चीन द्वारा बनाया गया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीआरएसएस -1 नाम का सैटलाइट चीन का ऐसा पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग सैटलाइट है, जो पाकिस्तान को बेचा गया है। इसके अलावा यह चीन अकादमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (सीएएसटी) द्वारा विकसित 17वां ऐसा सैटलाइट है, जिसकी बिक्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है।

सुबह 11.56 बजे भेजा गया
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा विकसित साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट सैटलाइट, पाकटेस-1 ए को भी जिउक्वान सैटलाइट लॉन्च सेंटर से सुबह 11.56 बजे एक ही रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया। यह दूसरी बार है, जब चीन और पाकिस्तान के बीच अंतरिक्ष सहयोग देखा गया है। इससे पहले चीन ने अगस्त 2011 में पाकिस्तान के सचार सैटेलाइट PAKSAT-1R को अंतरिक्ष में अपने रॉकेट से भेजा था।

सैटेलाइट करेगा यह काम
गौरतलब है कि चीन द्वारा विकसित पीआरएसएस -1 का उपयोग भूमि और संसाधन सर्वेक्षण, प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी, ​​कृषि अनुसंधान, शहरी निर्माण और बेल्ट तथा रोड क्षेत्र के लिए रिमोट सेंसिंग जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाएगा। बता दें कि सोमवार को लॉन्च किया गया यह मिशन लॉन्ग मार्च रॉकेट सीरीज का 279वां मिशन है।

भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और बेटी मरियम को 7 साल की सजा

पाक : अब रावलपिंडी से चुनाव लड़ सकेंगे पूर्व पीएम अब्बासी, लाहौर हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

 

International News inextlive from World News Desk