एक इंग्लिश न्यूजपेपर के अनुसार चीन ने डीआरडीओ (भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन) के कंप्यूटरों को हैक कर इंडिया की सुरक्षा और मिसाइल डेवलेप प्रोग्राम से जुड़े कई दस्तावेज हैक कर लिए है. यह अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला माना जा रहा है. इसका खुलासा इंडिया के टेक्निकल इंटेलिजेंस विंग और नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गनाइजेशन ने प्राइवेट साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के साथ मिलकर किया है.  

हैक की ई मेल आईडी

चीन के हैकरों ने डीआरडीओ के एक सीनियर ऑफिशियल की ईमेल आईडी हैक कर इस घटना को अंजाम दिया, जिसका पता मार्च के फर्स्ट वीक में ही चल गया था. यह भी पहली बार ही है कि इंडियन सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने यह पता लगा लिया है कि इस काम को कहां से किया गया है. हैक की गई सभी फाइलें चीन के गुआंगडोंग प्रांत के सर्वर पर अपलोड की गई है.  

यूएस और रूस पर भी हमला

चीनी हैकरों ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, रूस और साउथ कोरिया की भी अहम फाइलें हैक की हैं. हैकरों ने डिफेंस से जुड़ी सर्वोच्च समिति, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की हजारों फाइलों के अलावा मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम सहित डीआरडीओ की हैदराबाद स्थिति लैब से भी कुछ अहम दस्तावेज हैक कर लिए है.

National News inextlive from India News Desk