चीन के प्राइम मिनिस्टर ली क्विंग संडे को तीन दिन के दौरे पर इंडिया पहुंच रहे हैं. संडे को ही चीन के पीएम की इंडियन प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के साथ बैठक होगी, जिसमें लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में हुई चीनी सैनिकों की घुसपैठ का मामला भी उठाया जाएगा. मगर इस मौके पर बॉर्डर विवाद पर कोई समझौता होने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है.

साथ ही द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी दोनों देशों के बीच बातचीत होगी. मनमोहन सिंह ने चीन के प्राइम मिनिस्टर के सम्मान में डिनर का भी आयोजन किया है, जिसमें मुख्य विपक्षी दल बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे.

बड़े उद्योग प्रतिनिधिमंडल के साथ आ रहे ली नई दिल्ली के साथ-साथ मुंबई भी जाएंगे. अपने दौरे पर ली दोनों देशों के पहले सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्राइम मिनिस्टर द्वारा द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए उठाए गए नए कदमों और करीब 30 अरब डॉलर के व्यापार घाटा को कम करने के लिए इंडियन प्रोडक्ट्स को चीन के मार्केट में और जगह देने की कोशिशों के संबंध में घोषणा किए जाने की संभावना है.

National News inextlive from India News Desk