कंपनी ने बताया कि तीसरे तिमाही के नतीजो में विज्ञापन प्रचार की बिक्री में बढ़ोतरी से ये बढ़त हासिल हुई है।

बायडू ने कहा कि सितंबर में ख़त्म हुई तिमाही में उसे 29.5 करोड़ डॉलर का फ़ायदा हुआ है जो पिछले साल इसी समय के मुनाफ़े से 80 प्रतिशत ज़्यादा है। बायडू चीन का अग्रणी इंटरनेट सर्च इंजन है जिसका वहां के इंटरनेट सर्च पर 80 प्रतिशत कब्ज़ा है।

बायडू के चेयरमैन रॉबिन ली ने एक व्यक्तव्य में बताया, "हम बड़े ग्राहकों के साथ मज़बूत रिश्ता बना रहे हैं और ऐसी कंपनियों ने हमारी वेबसाइट पर उम्मीद से ज़्यादा ख़र्च किया है."

विकास की गुंजाइश

चीन दुनिया का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला इंटरनेट बाज़ार है जहां इंटरनेट के उपभोक्ताओं की संख्या 45 करोड़ से ज़्यादा है। हालांकि देश की सिर्फ़ 30 प्रतिशत जनता अभी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है। देश में इंटरनेट का विकास शहरी क्षेत्रों में ही हुआ है और ग्रामीण इलाकों में इसकी पंहुच कम है।

बायडू का कहना है कि देश में इंटरनेट के विकास की गुंजाइश काफ़ी ज़्यादा है। रॉबिन ली ने कहा, "चीन का सर्च इंजन उद्योग प्रारंभिक दौर में है। हमें भरोसा है कि जैसे जैसे उपभोक्ता और ऑनलाइन ग्राहक प्रबुद्ध होते जाएंगे यहां इंटरनेट के विकास की संभावना भी बढ़ेगी."

कंपनी ने बताया कि उन्हें अंग्रेज़ी में हर दिन एक करोड़ से ज़्यादा इंटरनेट पर खोज की पूछताछ आती है। इससे पहले जुलाई में बायडू ने अंग्रेज़ी भाषा में इंटरनेट पर खोज के लिए माइक्रोसॉफ़्ट के साथ करार किया था। बायडू कंपनी ने अपने वयक्तव्य में बताया था कि उनके वेबसाइट पर आने वाली ऐसी खोज़ों को माइक्रोसॉफ़्ट के बिंग वेबसाइट पर भेजा जाएगा।

International News inextlive from World News Desk