बीजिंग में सही होगी अंग्रेजी

बीजिंग (प्रेट्र)। दरअसल, चीन ने बीजिंग में लगे पोस्टर और साइनबोर्ड पर लिखी गलत अंग्रेजी को सुधारने का कैंपेन शुरू करने वाला है। माना जा रहा है कि ऐसा कदम चीन सिर्फ अपनी राजधानी के इंटरनेशनल इमेज को बेहतर बनाने के लिए उठा रहा है। वहां के अधिकारियों का कहना है कि यह कैंपेन सबसे पहले बीजिंग के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट्स (सीबीडी) और जिंगरोंगजे एरिया में चलाया जाएगा। बता दें कि इन दोनों जगहों पर अधिक संख्या में मल्टीनेशनल कंपनियां और रिसर्च इंस्टीट्यूट मौजूद हैं। इसी जगह विदेशी नागरिक भी रहते हैं, इसलिए सबसे पहले यहीं अंग्रेजी सुधारने का फैसला किया गया है।

इसलिय अंग्रेजी में सुधार

पोस्टर और साइनबोर्ड पर अंग्रेजी को सुधारने के लिए पूरी टीम बनाई गई है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीजिंग में कहां कहां अग्रेजी में सुधार करना है, इसके लिए आम जनता और मीडिया भी सझाव दे सकती हैं। बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य राजधानी की अंतरराष्ट्रीय इमेज को बेहतर बनाने के साथ साल 2022 में होने वाले विंटर ओलंपिक्स की मेजबानी की तैयारी भी है।

कई जगहों पर सही नहीं है अंग्रेजी

बता दें कि साल 2008 में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों के वक्त से बीजिंग के सड़कों, मेट्रो और बस स्टैंड के साथ कईं जगहों पर अंग्रेजी में साइनबोर्ड नजर आने लगे हैं, लेकिन उसमें भी कई जगहों पर सही अंग्रेजी का प्रयोग नहीं किया गया है।

International News inextlive from World News Desk