साथ मिलकर चलना होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मुद्दे पर बात करते हुये कहा कि वह चीन के साथ एक नये रिश्ते की शुरूआत के लिये प्रतिबद्ध हैं. चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच दो दिनों तक चलने वाली उच्च स्तरीय वार्षिक वार्ता के उद्घाटन सत्र में कहा कि अमेरिका और चीन के बीच सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है. चीन और अमेरिका के बीच किसी तरह टकराव न केवल दोनों देशों बल्कि पूरे विश्व के लिये निश्चित रूप से घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे से बराबरी का व्यवहार करना चाहिये और एक-दूसरे की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिये. इसके साथ ही हमें विकास के पथ पर भी एक-दूसरे की पसंद को महत्व देना चाहिये.

International News inextlive from World News Desk