बीजिंग (पीटीआई)। चीन के हेनान प्रांत में एक किंडरगार्टन टीचर ने 23 बच्चों को उनके भोजन में जहर मिलकर खिला दिया। मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, यह घटना 27 मार्च को जियानोजुओ शहर में मेंगेंग किंडरगार्टन में हुई थी। जहरीला भोजन खाने बाद सभी बच्चे बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस जांच में पता चला कि टीचर ने बच्चों के खाने में 'नाइट्रेट' नाम के जहर को मिलाया था। आरोपी का सरनेम 'वांग' बताया जा रहा है। इस घटना ने पुलिस के साथ स्थानीय लोगों को भी हिला कर रख दिया है। परिजनों के बीच आक्रोश का माहौल है।

सात बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती

बता दें कि एक बच्चे का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि सात अन्य अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। अन्य 15 बच्चों को पहले ही ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। जियानोजुओ के शिक्षा ब्यूरो में अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं और पहले से ही बच्चों को अन्य किंडरगार्टन में भेज दिया गया है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि टीचर ने बच्चों के खाने में जहर क्यों मिलाया। सोडियम नाइट्राइट मीट और मछली उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला खाद्य प्रोडक्ट है और इसे ज्यादा खाने से जानवर और व्यक्ति की मौत हो सकती है। यह जहर गलती से भी खाने के बाद लिवर और किडनी को भारी नुकसान पहुंचाता है।

असम में जहरीली शराब पीने से 59 लोगों की मौत, 200 लोग बीमार

International News inextlive from World News Desk