एकदम गिरी कीमतें

चाइनीज कंपनियां लो प्राइस पर मल्टीमीडिया मोबाइल सेट अवेलेबल कराने के लिए विख्यात हैं। लोगों ने भी इनको खूब पसंद किया। इनके मोबाइल्स की डिमांड तेजी से बढ़ते देख  ब्रांडेड कंपनियों ने अपने मोबाइल्स की कीमतें गिरा दी.  इससे चाइनीज मार्केट को करारा झटका लगा है। लोगों को अब ब्रांडेड मोबाइल ही पसंद आ रहा है।

आईएमईआई नंबर भी कारण

चाइना मोबाइल्स के मार्केट में गिरावट की दूसरी वजह इनमें इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटीफिकेशन (आईएमईआई) नंबर का न होना है। ट्राई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार चाइना के मोबाइलों पर मार्च में डाइलिंग सुविधा बंद करने के निर्देश दिए.  टेलीकॉम मंत्रालय ने हाल में देश में हुई आतंकी घटनाओं में बिना आईएमईआई नंबर वाले मोबाइल फोनों के उपयोग होने की जानकारी गृह मंत्रालय को दी थी। उसके बाद ट्राई ने छह जनवरी तक ऐसे मोबाइलों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर मार्च तक कर दिया गया था। इस आदेश के बाद सिटी में चाइना मोबाइल हैंडसेटों की बिक्री में 80 फीसदी तक गिरावट आ गई

औने-पौने रेट में सेल

 चायना मेड मोबाइलों की बिक्री में दो तिहाई से ज्यादा की गिरावट आने के साथ मोबाइल विक्रेता चाइनीज मोबाइल के स्टॉक को खत्म करने के लिए मोबाइल औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं। शाह मार्केट के मोबाइल विक्रेता गौरव ने बताया कि पहले मार्केट में हर व्यापारी डेली 10 चाइना के मोबाइल बेचता था लेकिन अब मुश्किल से एक या दो मोबाइल ही सेल हो रहे हैं.  बृजकिशोर ने बताया कि चाइना मोबाइलों के यूजलैस हो जाने की खबरों के बीच इनका उपयोग करने वाले अपने हैंडसेट को बाजार में औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं।

माइक्रोमैक्स, इंटेक्स ने किया कब्जा

चाइना मोबाइल मार्केट को गिराने में माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और लावा कंपनियों ने विशेष भूमिका निभाई है। कंपटीशन की दौड़ में कंपनियों मोबाइल सेटों की कीमतों में भारी कमी की। माइक्रामैक्स का सेट 1050 रुपए से शुरु होकर 25000 हजार रुपए तक है। इसकी मार्केट में काफी डिमांड है। वहीं लावा ने भी हाल ही में 1000 रुपए से 1500 रुपए तक के सेट उतारे हैं। उधर, नोकिया कंपनी कैसे पीछे रहती। नोकिया ने हाल ही में एक हजार रुपए से ढ़ाई हजार रुपए के मोबाइल हैंडसेट उतारे हैं।

वारंटी की टेंशन खत्म

लोग चाइना के सेटों को इसलिए भी पसंद नहीं रहे हैं क्योंकि  चाइना के सेटों में वारंटी नहीं मिलती थी। शॉप से निकलने के बाद सेट खराब हो या कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो, दुकानदार कह देता था कि चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं है। ब्रांडेड कंपनियां सेट के साथ कम से कम एक साल की वारंटी दे रही हैं। इस वजह से उनकी टेंशन कम हुई है और चाइना मेड मोबाइल का मार्केट डाउन हो गया है।

----------

ये हैं सस्ते सैट

माइक्रोमैक्स 101 आई--- 1050 रुपए

इंटेक्स नैनो 2--- 900 रुपए

लावा एआरसी 11 और 12 ---1000 रुपए

नोकिया 105--- 1000 रुपए

कार्बन के540, के595, के9, के52, के111--- 1000 से 1500 रुपए

नोट- सभी सैटों में बैटरी बैकअप, मल्टीमीडिया फीचर्स और एक साल की वारंटी सहित एडवांस फीचर्स हैं।