चाइनीज राखियों का जलवा
त्योहारों के महीने सावन में रक्षाबंधन की विशेष महत्ता है. इस दिन भाई बहनों को राखी के तौर पर प्रेम के बंधन से बांधते हैं तो बहनें रक्षा का वचन लेती हैं. शहर में रक्षाबंधन के करीब आते ही थोक से लेकर फुटकर तक राखियों की बड़ी रेंज बिक्री को उपलब्ध है. छोटा व बड़ा भीम, चूड़ा, कड़ा, पत्ती वाली व बच्चों के लिए आकर्षक डिजाइन की राखियां आ गई हैं. राखी विक्रेता हाफिज आरिफ शकील कहते हैं, राखियों के बाजार में 60 परसेंट पर चाइनीज का कब्जा है. इनकी कारीगरी लोगों को आकर्षित कर रही है. खरीदार इन राखियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

डिफरेंट रेट्स की सीरीज उपलब्ध
अगर इस बार राखियों के दामों पर नजर डालें, तो आपको लो-रेंज, मिड-रेंज और हाई-रेंज तीनों सीरीज की राखियां मिल जायेंगी. राखियों की रेंज पांच, दस व 15 रुपये से शुरू होकर डेढ़ हजार रुपये तक है. धागे वाली राखियां कम कीमत में हैं तो डिजाइनर के दाम महंगे हैं. इनके साथ ही चाइनीज राखियों की विशेष सीरीज बाजार में उतारी गई है. मार्केट में अब पुरानी राखियों का दौर लगभग खत्म सा हो गया है. इनकी जगह फिल्मी, कार्टून, सीरियल फेम राखियां खूब बिक रही हैं. इनकी हजारों डिजाइनें भी बिक्री को मौजूद हैं.   

अलग-अलग वैरायटी
वीरा स्टोन थीम : वीरा थीम की राखी स्टोन से बनी है. यह अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी की कतरन से बनी है. एक राखी की कीमत 600 रुपये है.
चंदन किरन : ये राखी मोती के दानों की तर्ज पर चंदन की लकड़ी से बनी हुई है. इसकी कीमत 350 रुपये से 750 रुपये तक है.
लुंबा : मोरपंखी लुंबा विशेष डिजाइन में बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 250 रुपये से 350 रुपये तक है. इसकी खरीद ज्यादा हो रही है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk