कई ठिकानों पर छापेमारी

अधीर सिंह द्वारा बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस ने घर पर आनेवालों के बारे में अधीर सिंह के फैमिली मेंबर्स से जब पूछताछ की तो  पप्पु और तालकेश्वर का नाम सामने आया। इन दोनों की तलाश में पुलिस ने हजारीबाग और चतरा में छापेमारी की। पुलिस को पप्पु के बारे में पता चला कि वह हजारीबाग में बस स्टैैंड के पास एक किराए के मकान में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर चोरी के 10 लाख रुपए के साथ पप्पु को पकड़ लिया। पप्पु की निशानदेही पर तालकेश्वर को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। छापेमारी के दौरान तालकेश्वर के पास से चोरी के पांच लाख रुपए भी मिल गए। बाकी रुपयों से बाइक खरीद लेने की बात उसने पुलिस को बताई।

25 जनवरी को हुई थी चोरी
पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक, अधीर सिंह के भाई के फ्रेंड होने के नाते वे अधीर सिंह के यहां आना-जाना करते थे। एक दिन अधीर सिंह को आलमीरा में पैसा रखता देख दोनों के मन में लालच आ गया। 25 जनवरी को जब फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था, तो दोनों ने आलमीरा का ताला तोड़ा और 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।