बैंक के ताले चटकाए

थाना न्यू आगरा के खंदारी शीतला रोड स्थित बैंक ऑफ नैनीताल के चार गेटों के ताले चोरों ने फ्राइडे रात को चटका दिए। इस दौरान चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। बैंक  में चोरों को कामबयाबी नहीं मिली तो उसी बिल्डिंग में नगला पदी के रहने वाले  अमित बंसल पुत्र राजेश की इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉप है। चोर 4 एलसीडी, डीवीडी प्लेवर, और टीवी निकाल ले गए। बताया गया है कि शॉप के अंदर से दो लाख रुपए का माल निकाल ले गए हैं। उसी के नजदीक में स्थित एक दुकान अन्य शॉप से भी चोर हजारों रुपए का माल निकाल ले गए हैं।

पेंट की शॉप से चोरी

थाना सदर के नेहरू इंक्लेव के रहने वाले नरेंद्रपाल वर्मा की वर्मा नाम से इंद्रापुरम में पेंट की शॉप है। फ्राइडे रात को चोर शॉप के पिछले गेट को तोड़कर अंदर घुस गए। चोर दुकान के अंदर से 24 हजार कैश और दो लाख रुपए का माल निकाल ले गए हैं। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोरों ने चोरी की घटना को मॉर्निंग पांच बजे अंजाम दिया है।

द घर को किया साफ

थाना सदर के जंगजीत नगर के रहने वाला भगतराम 12 दिन पहले फैमली के साथ गांव गया था। सैटरडे मॉर्निंग लौटकर आया तो घर के ताले टूटे देख हैरान रह गया। पुलिस को जानकारी दी। भगतराम ने बताया कि चोर घर से लाखों रुपए का सामन निकाल ले गए। उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दिन-दहाड़े कुत्ते को बेहोश कर की चोरी

शातिर चोरों ने बंद घर में मौजूद अकेले कुत्ते को भी बेहोश कर लाखों को माल पार कर दिया। बता दें कि थाना सदर उखर्रा के कमल विहार के रहने वाले राजनाथ पुत्र नारायणदास 509 में जॉब करते हैं। सैटरडे मॉर्निंग ऑफिस चले गए। बड़ा बेटा मां को लेकर साढ़े ग्यारह बजे कमलानगर हॉस्पिटल में एडमिट रिश्तेदार को देखने चला गया। छोटा बेटा कॉलेज चला गया। दोपहर एक बजे राजनाथ घर लौटा तो घर का मैन दरवाजा खुला हुआ था। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था। राजनाथ ने पुलिस को सूचना दी। राजनाथ ने पुलिस को बताया कि चोर घर से आठ तोले सोना और किलो चांदी निकाल ले गए। चोरों ने घर में कुत्ते को बेहोश करने के लिए कुछ खिला दिया है। कुत्ता बेहाश मिला था।