RANCHI : कमड़े में अलमा खाखा के बैग से 2500 रियाल और 1700 रुपए बटोर बदमाश फरार हो गए। भारतीय करेंसी में रियाल की कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई है। इस बाबत भुक्तभोगी ने रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। उसने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक, वह दुबई में जॉब करती है। दो महीने पहले छुट्टियों में वह अपनी मां शिमोन खाखा के घर आई है। शनिवार को घर के दरवाजे पर ताला लगाकर पास के ही कुएं पर नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान खुली खिड़की से हुकिंग कर बदमाशों ने उस बैग को खींच लिया, जिसमें रियाल रखे हुए थे। चोरों ने विदेशी करेंसी को निकालने के बाद पास में ही बैग को फेंक फरार हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

रिम्स के गा‌र्ड्स को पेमेंट नहीं

रिम्स में काम कर रहे सिक्योरिटी गा‌र्ड्स को दो महीने से पेमेंट नहीं मिला है। ऐसे में किसी को रेंट देने की टेंशन तो किसी को स्कूल की फीस भरने में मुश्किलें हो रही है। वहीं कुछ गा‌र्ड्स के सामने तो दो वक्त की रोटी जुटाने में पसीने छूट रहे है। इसके बावजूद एजेंसी उन्हें टाइम से पेमेंट का भुगतान नहीं कर रही है। पिछले एक साल से गा‌र्ड्स को कभी भी महीना पूरा होने पर पेमेंट नहीं मिल रहा है। एजेंसी संचालक का कहना है कि वह टाइम से रिपोर्ट बनाकर भेज देते है। इसके बावजूद प्रबंधन पेमेंट करने में देरी करता है.बताते चले कि रिम्स एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स के साढ़े तीन सौ गार्ड ड्यूटी करते है।