लूटेरों ने बैंक संचालक की आंख में मिर्ची डाल लूटने का किया था प्रयास

चौकी इंचार्ज ने पकड़े गए लूटेरों से घंटो की गहनता से पूछताछ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस में पिछले दिनों दिनदहाड़े साढ़े नौ लाख की लूट की तर्ज पर मान्धाता थाना क्षेत्र में भी लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सोमवार सुबह एसबीआईके टाइनी शाखा के संचालक को लुटेरों ने टारगेट बनाया, पहले आंख में मिर्ची डाली और फिर फायर किया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. इसकी सूचना जैसे ही सिविल लाइन पुलिस को हुई तो एक टीम बदमाशों से पूछताछ के लिए रवाना कर दी गई. वहां पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने पूछताछ की और गिरोह के सदस्यों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. सिविल लाइंस के लुटेरों की तस्वीर दिखाकर पहचान का प्रयास भी किया गया.

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के खरबंदा चौराहे के पास पिछले दिनों बाइक सवार बदमाशों ने प्राइवेट कम्पनी में मुंशी शाहीद की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट लिया था. सोमवार को जानकारी मिली कि प्रतापगढ़ के मान्धाता थाना क्षेत्र में पल्सर सवार तीन बदमाशों ने टाइनी एसबीआई शाखा के संचालक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर लूटने का प्रयास किया और उनमे से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. इसके बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने नगर निगम चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह को पूछताछ के लिए भेजा. चौकी इंचार्ज ने उससे घंटो पूछताछ की. पहचान कराने के लिए लुटेरों की फोटो भी दिखाई. उसके गिरोह, सदस्य और ठिकाने की जानकारी ली. हालांकि उन्हें कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी. इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौरसिया का कहना है कि पूछताछ के लिए टीम भेजी गई थी. कुछ खास क्लू नहीं मिला. बदमाशों की तलाश जारी है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.