मैच में उतरते ही उपलब्धि

टी20 क्रिकेट में कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्रिस गेल ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर सका. वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक ओपनिंग बैट्समैन ने आइपीएल-7 में अपने पहले मैच में उतरते ही एक नई उपलब्धि हासिल की. गेल अब टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए.

शानदार एवरेज

मैच शुरु होते ही गेल ने ग्लेन मैक्सेवल के पारी के पहले ओवर में ही शुरुआती तीन गेंदों पर 6000 रन पूरे कर लिए. गेल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल आठ रन की दरकार थी. उन्होंने मैक्सवेल पर शुरू में ही दो चौके लगाए. गेल के नाम पर अब 165 मैचों में 42.94 की एवरेज से 6012 रन दर्ज हैं, जिसमें 11 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. टी-20 में गेल के बाद सर्वाधिक रन ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज ने बनाए हैं. राजस्थान रॉयल की तरफ से खेल रहे हॉज ने अब तक 218 मैचों में 5985 रन बनाए हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk