विरोधियो को कर रहे फेल, पंजाब को जीत दिला रहे गेल

गुरुवार को आईपीएल 2018 के 16वें मुकाबले में पंजाब और हैदराबाद की टीम आमने-सामने थीं। अभी तक अजेय रही हैदराबाद को पंजाब ने 15 रन करारी शिकस्त दी। किंग्स इलेवन पंजाब की इस जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल। गेल ने इस सीजन का पहला शतक लगाया, उनके बल्ले से 63 गेंदों में 104 रन निकले। गेल की यह पारी देखकर किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं। पिछले कई सीजन फिसड्डी साबित रही पंजाब आईपीएल 2018 में टॉप 3 में शामिल है और इसका पूरा श्रेय क्रिस गेल को जाता है।

ipl 2018 : खरीदने को नहीं था कोई तैयार,उसी गेल के बल्‍ले से शतक निकला तेजतर्रार

नीलामी में नहीं मिल रहा था खरीददार

क्रिस गेल ने अपने दम पर पंजाब को पिछले दो मैचों में जीत दिलाई है। उन्हें दोनों बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। मगर एक वक्त ऐसा था जब इसी तूफानी बल्लेबाज को कोई खरीदने को तैयार नहीं था। चार महीने पहले की बात है जब आईपीएल के 11वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया चल रही थी, तब दो दिनों तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने गेल पर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। आखिर में प्रीति जिंटा ने वीरेंद्र सहवाग के कहने पर गेल पर दांव लगाया और उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइज में खरीदा। अब गेल पंजाब की टीम का ट्रंप कार्ड साबित हो चुके हैं और अपने दम पर टीम को जीत दिला रहे।

ipl 2018 : खरीदने को नहीं था कोई तैयार,उसी गेल के बल्‍ले से शतक निकला तेजतर्रार

ऐसा है गेल का आईपीएल करियर

क्रिस गेल का आईपीएल करियर देखें तो अब तक उनके नाम 103 मैचों में 42.61 की औसत से 3793 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 175 रन भी गेल के नाम है। वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा 280 छक्के भी गेल ने ही मारे हैं। पिछले कई सीजन तक गेल आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे थे। मगर पंजाब में शामिल होते ही गेल और भी खतरनाक बन चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk