पूरी भारतीय टीम फार्म में

आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 31 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। इस दौरान मैच को लेकर जितना मेजबान टीम यानी की भारतीय टीम ने तैयारी की है। उतनी ही मेहमान टीम वेस्टइंडीज भी चौकन्ना है। दोनों ही टीमें इस मैच को हर हाल में जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगी। ऐसे में कल मैच से पहले वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने चौकानें वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि उनकी टीम पूरी तरह से एलर्ट हैं। टीम का ध्यान अकेले सिर्फ विराट कोहली पर नहीं है, बल्कि पूरी भारतीय टीम पर है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि विराट प्लीज उस दिन न चलना। इन दिनों विराट समेत पूरी टीम अच्छी फार्म में हैं। भारतीय टीम में इस समय काफी मैच विनर खिलाड़ी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी दिन चल सकता है।

वेस्टइंडीज भी कमजोर नहीं

इसके अलावा उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की। उनका कहना है कि भारत के पास विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैच को लेकर भी बयान दिया। उनका मानना है कि उन्हें विश्व कप जीतने के लिए अभी दो मैच और खेलने हैं। जिसको लेकर उनकी टीम ने बेहतर तैयारी की है। पूरी टीम अच्छे मूड में है। जिससे उन्हें पूरी उम्मीद है उनकी टीम गुरुवार को अच्छा प्रदर्शन करेगी। उनके पास भी खिलाडियों की कमी नही हैं। वेस्टइंडीज के पास टी-20 का दुनिया का नंबर वन गेदबाज सैमुअल बद्री है। बताते चलें कि वेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कराई। जिसके बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि इस दौरान उसे अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk