प्रेस कांफ्रेस में किया अश्लील कमेंट

कैरेबियाई बैट्समैन क्रिस गेल अब विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान एक प्रेस कांफ्रेस में गेल पर महिला जर्नलिस्ट से अश्लील भाषा में बात करने का आरोप लगा है. दरअसल गुरूवार को सीपीएल के तहत जमैका टालवास और एंटिगा हॉक्सबिल्स के बीच मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में यह घटना हुई. एक महिला जर्नलिस्ट ने गेल से पूछा कि,'प्रैक्टिस और उसके बाद मौसम को देखते हुये आप पिच के बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं'. इस सवाल पर गेल ने जवाब था कि,'मैंने अभी तक आपको छुआ नहीं है, इसलिये मुझे नहीं पता कि कैसा महसूस होगा. वैसे मुझे आपकी मुस्कुराहट अच्छी लगी.'

महिला संगठन में भड़का गुस्सा

इस घटना के बाद यहां के एक महिला संगठन ने गेल की आलोचना करते हुये उनसे माफी की  मांग की है. स्थानीय वुमेन अगेंस्ट रेप (डब्ल्यूएआर) ग्रुप ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीपीएल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया की भी आलोचना की है. इस जवाब की आलोचना के बाद सीपीएल ने सफाई देते हुये कहा कि गेल बस उस महिला जर्नलिस्ट से हंसी-मजाक कर रहे थे. सीपीएल के मुताबिक महिला जर्नलिस्ट ने भी इस जवाब को हंसते हुये लिया और यह कुछ ऐसा नहीं था,जिसका कोई बुरा माने.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk