बाइबल के साथ हुई शुरूआत

सुबह 10 बजे स्पेशल प्रेयर और बाइबिल से प्रोग्राम का आगाज हुआ। इस दौरान बिशप लविन मोरार ने प्रेयर के बाद बाइबिल के मैसेजेस को पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर चर्च में एक टैलेंट शो भी ऑर्गेनाइज किया गया। तीन कैटेगरी में ऑर्गेनाइज हुए इस इवेंट में विनर्स को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इसमें एक्टिंग, सिंगिंस और डांसिंग कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए गए।

पूरा दिन रही क्रिसमस की धूम

क्रिसमस के मौके पर पूरे सिटी में दिन भर धूम रही। मार्निंग में क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोगों ने चर्च पहुंच प्रेयर के बाद कैंडल जलाकर ईसा मसीह को याद किया। यूथ ने चर्च में लगी फेट में लगे स्टॉल पर मौजूद तरह-तरह के फूड आइटम्स का मजा लिया। इसके बाद पूरा दिन एक दूसरे के घर जाकर विशेज देने का दौर चलता रहा। सेंट जोन्स, सेंट जोसेफ, सेंट एंड्रयूज, मसीह कलीसिया के साथ सिटी के डिफरेंट चर्च में हुई डेकोरेशन को लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया,