-5 जनवरी तक बुक हो चुकी हैं चूका बीच की सभी हट

बरेली : न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के ईको पर्यटन केंद्र चूका बीच की हट्स की बु¨कग फुल हो चुकी है। अब किसी प्रकार की हट की बु¨कग नहीं हो सकेगी। वर्ष 2018 को समाप्त होने में महज तीन दिन का समय रह गया है। नए साल के स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही है। हर कोई अलग-अलग स्थानों पर जाने का प्लान बना रहा है। हिमालय की तलहटी में बसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व के ईको पर्यटन केंद्र चूका बीच की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने के लिए देश के विभिन्न भागों से टूरिस्ट उमड़ रहे हैं। टूरिस्ट ने उत्तर प्रदेश वन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बु¨कग कराकर हटों को न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए सुरक्षित करा लिया है, जिससे चूका बीच पहुंचने पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। पांच जनवरी 2019 तक यहां की सभी हट फुल हैं। टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ.एच। राजामोहन ने बताया कि टाइगर रिजर्व के ईको पर्यटन केंद्र चूकाबीच की हटें पांच जनवरी तक बुक हैं, जो वन निगम की ऑनलाइन वेबसाइट से बुक कराई गई हैं। वैसे टूरिस्ट जंगल सफारी के माध्यम से जंगल भ्रमण कर आनंद उठा सकेंगे।

इंसेट------

टाइगर रिजर्व के पर्यटनस्थल

-गोमती उदगम स्थल माधोटांडा

-ईको पर्यटन केंद्र चूका बीच

-ईको पर्यटन केंद्र सप्त सरोवर

-चूका बीच स्थित शारदा सागर डाम

-वाइफरकेशन स्थित नहरों का जंक्शन

फैक्ट फाइल----

टाइगर रिजर्व स्थापना : 2014

रेंज : माला, महोफ, बराही, हरीपुर, दियोरिया

जंगल का क्षेत्रफल : 71288 हेक्टेयर

सुविधा : जंगल सफारी, जिप्सी सफारी

पीलीभीत से चूकाबीच की दूरी : 47 किमी।