-एटीएम में कैश लोड करने वाली कंपनी के मैनेजर ने एसएसपी से की शिकायत

BAREILLY: यूनाइटेड बैंक की सुभाषनगर ब्रांच के एटीएम में चूरन वाले 4 नोट निकलने के मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 13 दिन बाद फ्राइडे को एटीएम में कैश लोड करने वाली कंपनी के मैनेजर बैंक पर ही एफआईआर दर्ज कराने के लिए एसएसपी के पास पहुंचे। मैनेजर ने आरोप लगाया कि बैंक से ही चूरन वाले नोट दिए गए थे और इसकी सूचना एक महीने पहले ही बैंक को दी गई थी। एसएसपी ने इस मामले में बैंक के साथ-साथ एटीएम में रुपए लोड करने वाली कंपनी पर भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस मामले में बैंक मैनेजर सीनियर अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

3 अप्रैल को निकले थे नोट

बता दें कि 22 अप्रैल को एटीएम से 3 कस्टमर के 500 के चूरन वाले 4 नोट निकले थे। इसकी सूचना बैंक को दी गई थी, जिसके बाद कोलकाता और मेरठ से कंपनी जांच करने पहुंची थीं, लेकिन किसी की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी। अब फ्राइडे को सिक्योरिट्रांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पवन विहार के ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार सैनी एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे और लिखित शिकायत दी, जिसमें लिखा है कि 31 मार्च से 2 अप्रैल तक एटीएम में कैश लोड करने के लिए कस्टोडियन अरुण कुमार और राजेश सक्सेना की ड्यूटी लगाई गई थी। दोनों ने यूनाइटेड बैंक की सिविल लाइंस शाखा से कैश लिया था। 500 की दो और 2 हजार की एक गड्डी समेत 3 लाख रुपए कैश सुभाषनगर ब्रांच के एटीएम में लोड किया था। 3 अप्रैल को दोनों कस्टोडियन के साथ कस्टोडियन अनुज कुमार गया था। उसके बाद एटीएम को खोलकर देखा गया था तो परजबिन कैसेट में 500 के 4 नोट चूरन वाले निकले थे। उसके बाद केबिन के सीसीटीवी के सामने नोट दिखाए गए थे और बैंक में जाकर मैनेजर से शिकायत की गई थी, लेकिन नोट नहीं बदले गए थे। उसके बाद इन नोटों को पीछे की कैसेट में रख दिया गया था, लेकिन बाद में गलती से कस्टोडियन ने इसे मेन कैसेट में रख दिया और फिर ग्राहकों के पास पहुंच गए।