मार्केट में आने वाला है नया स्टॉक
खबरों के मुताबिक, सिगरेट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ITC ने नई कीमतों का एनाउंसमेंट कर दिया है. उसने सिगरेट के डिब्बों पर कीमतें भी अंकित करनी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि बढ़ी कीमतों का स्टॉक जल्द ही मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद सिगरेट पीने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. रिपोर्ट का कहना है कि 65 मिमी से नीचे साइज के सिगरेटों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है. इनकी कीमतों में 16 से 21 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं रेगुलर और लॉन्ग साइज वाली सिगरेटों पर 13-15 परसेंट तक की वृद्धि हुई है. फिलहाल ITC ने इनकी कीमतों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया है. 

कौन सिगरेट हुई सबसे मंहगी
नए रेट्स के मुताबिक, 20 सिगरेट के पैक वाले क्लॉसिक की कीमत 190 रुपये से बढ़ाकर 218 रुपये कर दी गई है. वहीं गोल्ड फ्लेक किंग के 10 सिगरेट वाले पैक की कीमत 95 रुपये से बढ़कर 109 रुपये हो गई है. इसके अलावा नेवी कट की कीमत भी 69 रुपये से बढ़कर 78 रुपये हो गई है. सुपर स्टार डीलक्स की कीमत 38 रुपये से 44 रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही लिबर्टी के 10 पैक वाले की कीमत 24 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो गई.   

 

मार्केट में आने वाला है नया स्टॉक
खबरों के मुताबिक, सिगरेट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ITC ने नई कीमतों का एनाउंसमेंट कर दिया है. उसने सिगरेट के डिब्बों पर कीमतें भी अंकित करनी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि बढ़ी कीमतों का स्टॉक जल्द ही मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद सिगरेट पीने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. रिपोर्ट का कहना है कि 65 मिमी से नीचे साइज के सिगरेटों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है. इनकी कीमतों में 16 से 21 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं रेगुलर और लॉन्ग साइज वाली सिगरेटों पर 13-15 परसेंट तक की वृद्धि हुई है. फिलहाल ITC ने इनकी कीमतों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया है. 


कौन सिगरेट हुई सबसे मंहगी
नए रेट्स के मुताबिक, 20 सिगरेट के पैक वाले क्लॉसिक की कीमत 190 रुपये से बढ़ाकर 218 रुपये कर दी गई है. वहीं गोल्ड फ्लेक किंग के 10 सिगरेट वाले पैक की कीमत 95 रुपये से बढ़कर 109 रुपये हो गई है. इसके अलावा नेवी कट की कीमत भी 69 रुपये से बढ़कर 78 रुपये हो गई है. सुपर स्टार डीलक्स की कीमत 38 रुपये से 44 रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही लिबर्टी के 10 पैक वाले की कीमत 24 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो गई.   

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk