महराजगंज के गोपालपुर पडरौना निवासी शाह आलम अपनी पत्नी महिमा बानो के साथ फ्राइडे मार्निंग सिटी आए थे। महिमा का डॉ। मीनाक्षी गुप्ता के यहां इलाज चल रहा है। डॉक्टर की क्लीनिक से निकलने के बाद दोनों विजय चौक स्थित विजय सिनेमा हाल में मूवी देखने चले गए। इवनिंग शो में उन्होंने बालकनी टिकट लिया था। उनका सीट नंबर सी-21 और सी-22 था। शाह आलम ने बताया कि उनकी सीट के ठीक पीछे वाली रो में डी-21 और डी-22 में बैठे दो युवकों ने शो के दौरान शाम 5.40 बजे पटाखा बम फेंका। हॉल में तेज धमाके के साथ रोशनी हुई और हड़कंप मच गया। अचानक हुए इस विस्फोट से हॉल में भगदड़ मच गई। इसी दौरान शाह आलम का हाथ अपनी पत्नी से छूट गया और पीछे बैठे सफेद शर्ट पहने युवक ने महिमा के गले में झपïट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली।

चेकिंग के बाद भी पहुंच गया पटाखा
विजय सिनेमा हॉल में दर्शकों की एंट्री से पहले गेट पर गार्ड चेकिंग करते हैं। बावजूद इसके सिनेमा हाल के अंदर पटाखा पहुंच गया। धमाका भले ही पटाखे से हुआ, लेकिन हॉल सिनेमा हाल की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हो गए। घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने चेकिंग की। कोतवाली एसओ मिथलेश राय और चौकी इंचार्ज पद्माकर राय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शाह आलम से लिखित तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।