-इस बार सिर्फ हाइवे और मोहल्लों के 5 से 10 परसेंट तक बढ़ सकते हैं रेट

-सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, डीडीपुरम में नहीं बढ़ेंगे रेट, आपत्तियां मांगी

BAREILLY: पीएम ने ब्लैक मनी पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी की। इसका प्रभाव सर्किल रेट पर भी पड़ा है। ब्लैक मनी के चलते जमीन की खरीद में गिरावट आयी है। इसलिए सर्किल रेट के दामों में भी कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस बार सिर्फ 5 से 10 परसेंट सर्किल रेट बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है। हाइवे पर कृषि भूमि में 5 लाख प्रति हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है और मोहल्लों में 500 रुपए तक बढ़ सकते हैं। रजिस्ट्रार और एसडीएम ने प्रस्तावित सर्किल रेट जारी कर दिए हैं और प्रशासन ने 21 जुलाई से 27 जुलाई तक आपत्तियों की डेट रखी है। 29 जुलाई को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे।

नहीं बढ़ाए गए कामिर्शयल रेट

इस बार सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर जैसे एरिया में सर्किल रेट पहले से ही अधिक होने के चलते कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। क्योंकि यहां के पहले से रेट 45 हजार से 65 हजार तक हैं, जो काफी है। पिछले कुछ वर्षो में यहां 15 से 20 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी हुई थी। इसके अलावा निर्माण के मूल्य, पेड़ों के मूल्य, कॉमर्शियल प्रापर्टी में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। रूरल एरिया में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी मीरगंज तहसील के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर उनासी गांव के पास 18, 20 और 25 परसेंट की गई है। फरीदपुर के मोहल्ला मिरधान में 18 परसेंट की गई है।

नई कॉलोनियां भी सर्किल रेट में शामिल

नरियावल स्थित इंटरनेशल सिटी, बड़ा बाईपास स्थित पार्क सिटी, के अलाव जीवन सुख और देवयानी कालोनियों को जोड़ा गया है। इंटरनेशनल सिटी में 10000 से 11000 रुपए प्रति वर्ग मीटर और पार्क सिटी में 6 से 7 हजार सर्किट रेट प्रस्तावित रखा गया है।

1-आलमपुर, अहिलादपुर, कचौली, कलारी, कुम्हरा, कलापुर, गोपालपुर, नगरिया अनूप, गजरौला, धारूपुर, अकबरपुर, नरियावल, नवदिया झादा, वालीपुर, अहमदपुर, केसरपुर, भगौतीपुर, पहाड़गंज, नवदिया इलाका सिंघाई, सिंघाई कायस्थान समेत इन गांवों में 5 लाख प्रति हेक्टेयर बढ़े जमीन के दाम

2-नगरीय क्षेत्रों के मोहल्लों में 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित

3-अ‌र्द्धनगरीय एरिया में इटौआ बेनीराम, कांधरपुर, कलारी, कुम्हरा, धौरेरा माफी, नरियावल, नवदिया इलाका सिंघाई, पहाड़गंज, मोहरनियां, मुडि़या अहमदनगर, वारीनगला, सैदपुर खजुरिया, के मूल्यों में 200 से 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित

4-ग्रामीण एरिया के केसरपुर, कमुंआ कला, नरोत्तम नगला, भगौतीपुर, मनपुरिया जानिव प्रसाद की आवासीय दरों में 200 से 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित

5-इस बार बुखारा आईटीबीपी से फरीदपुर तक को सर्किल रेट में जोड़ा गया है

6-सबसे ज्यादा कृषि दरों में केसरपुर और भगौतीपुर में 12.5 परसेंट की बढ़ोत्तरी की गई है, क्योंकि यहां पर नई जेल का निर्माण हुआ है।

7-सबसे कम बढ़ोत्तरी अहिलादपुर में 6.25 परसेंट की रखी गई है।

यहां 500 से 1000 रुपए प्रति वर्ग मीटर हुई बढ़ोत्तरी

चौपुला से सिटी स्टेशन-32000 से बढ़कर 33000

चौपुला चौराहा से कुतुबखाना रोड -45000 से बढ़कर 46000

कुतुबखाना से कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप -55000 से बढ़कर 56000

नैनीताल मिनीबाईपास रोड -38,000 से बढ़कर 39000

डॉ। आईवी गुप्ता रोड इंद्रा नगर -28,000 से बढ़कर 29000

खुशबू नर्सरी रोड-

बैरियर टू से एयरफोर्स गेट-18000 से बढ़कर 19000

रहपुरा चौधरी-8000 से बढ़कर 8500

रुकमपुर से हमीरपुर- 6000 से बढ़कर 6500

गुप्ता नर्सरी रोड-18000 से बढ़कर 19000

हार्टमन से मिनी बाइपास-17000 से बढ़कर 18000

श्यामगंज से जाट रेजीमेंट-38000 से बढ़कर 40,000

बरेली कॉलेज से श्यामगंज-38000 से बढ़कर 40000

सिकलापुर से दिनेश नर्सिग होम-36000 से बढ़कर 40000

पीलीभीत बाइपास-28000 से बढ़कर 30000

मूर्ति नर्सिग होम से गंगापुर-25000 से बढ़कर 28000

शाहदाना से मठ चौकी-20000 से बढ़कर 24000

इन मोहल्लों में बढ़े रेट

आजमनगर, आनंदपुर, कांकरटोला, काजीटोला, कांधरपुर, कलारी, करेली, खुर्रम गौटिया, जगतपुर, डोहरा, तुलाशेरपुर, जाटवपुरा, और पहाड़गंज में 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोत्तरी

गंगापुर, कालीबाड़ी में 1000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोत्तरी

मोहल्लों के रेट

बेनीपुर चौधरी-5500 से बढ़कर 6000

बंडिया-5500 से बढ़कर 6000

मठ कमलनैनपुर-8000 से बढ़कर 8500

त्रिलोक विहार-9000 से 9500

गणेश विहार-9000 से बढ़कर 9500

मठ लक्ष्मीपुर-8000 से बढ़कर 8500

महेशपुर ठाकुरान-7000 से बढ़कर 7500 ,

चौबारी-4500 से बढ़कर 5000

धन्तिया-5500 से बढ़कर 6000