Scout and guide compulsory for schools

Circular issued by administration


Allahabad: अब स्कूलों में ब्वायज कब और गल्र्स बुलबुल के ड्रेस कोड में दिखाई दें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सभी स्कूल एंड कालेजेज में स्काउट एंड गाइड को कंपलसरी कर दिया गया है। यह उनका ड्रेस कोड है। इसके पीछे शासन की मंशा स्टूडेंट्स को सोसाइटी के लिए रिस्पॉसिबल बनाना है। इसके लिए शासन की ओर से बकायदा सर्कुलर जारी कर सभी स्कूलों व कॉलेजों को इसे कंपलसरी तौर पर जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. 

एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने की शुरुआत
गवर्नमेंट के आदेश के बाद सिटी के स्कूलों ने इसे फॉलो करना भी शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने कर दी है। एक प्रोग्राम आर्गनाइज कर स्कूल के 600 स्टूडेंट्स को स्काउट गाइड के कब और बुलबुल के ड्रेस कोड से लैस कराया गया। स्काउट एंड गाइड को स्कूलों में कंपलसरी करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य स्टूडेंट्स को सोसाइटी के लिए तैयार करना है, जिससे वह अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें। इसे देखते हुए क्लास थर्ड से ही स्टूडेंट्स को स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी की गई है. 

ये हैं purpose
सोसाइटी के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करने को लेकर गवर्नमेंट की ओर से स्काउट एंड गाइड को एजूकेशन के सभी लेवल पर लागू करने की तैयार की गई है। जिससे स्टूडेंट्स सोसाइटी के प्रति अपने दायित्वों को समझ सकें और एक बेहतर सोसाइटी तैयार की जा सके। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को हेल्दी और बेहतर सीटिजन बनाने की सोच के साथ इसको एप्लीमेंट किया जा रहा है।  

Annual meeting में बनी planning

स्काउट एंड गाइड को लेकर डीआईओएस ऑफिस में मीटिंग आर्गनाइज की गई, जिसमें इसकी पूरी प्लानिंग तैयार की गई। इसके बाद उसे डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूलों और कालेजेज को लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए.

ये है working plan

स्टूडेंट्स में अपनी सोसाइटी के प्रति निष्ठा, आस्था, मानवता व देश के लिए गौरव की भावना भरने के लिए इसकी प्लानिंग बड़े स्तर पर की गई। इसे बालचर योजना का नाम दिया गया है। क्लास थर्ड से पांचवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए कब एंड बुलबुल के अन्तर्गत तीन चरण रखे गए हैं। इसमें क्लास थर्ड रजत पंख, फोर्थ स्वर्ण पंख और पांचवीं के लिए हीरक पंख, गोल्डेन एरो को रखा गया है। वहीं क्लास सिक्स के लिए प्रथम सोपान, सेवंथ द्वितीय सोपान, आठवीं के लिए तृतीय सोपान की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही नाइंथ एंड टेंथ के स्टूडेंट्स के लिए स्टेट अवार्ड ट्रेनिंग और ग्यारहवीं व बारहवीं के लिए प्रेंसीडेंट एवार्ड के लिए ट्रेनिंग दिए जाने की प्लानिंग है। डिग्री कालेजों के बैचलर कोर्सेज में भी फस्ट इयर, सेकेंड इयर और थर्ड इयर के स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश रोवर, प्रवीण रोवर और निपुण रोवर की ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरी ओर मास्टर डिग्री के स्टूडेंट्स के लिए प्रेसीडेंट व वाइस प्रेसीडेंट एवार्ड के लिए तैयार किया जाएगा. 

एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने की शुरुआत

गवर्नमेंट के आदेश के बाद सिटी के स्कूलों ने इसे फॉलो करना भी शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने कर दी है। एक प्रोग्राम आर्गनाइज कर स्कूल के 600 स्टूडेंट्स को स्काउट गाइड के कब और बुलबुल के ड्रेस कोड से लैस कराया गया। स्काउट एंड गाइड को स्कूलों में कंपलसरी करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य स्टूडेंट्स को सोसाइटी के लिए तैयार करना है, जिससे वह अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें। इसे देखते हुए क्लास थर्ड से ही स्टूडेंट्स को स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी की गई है. 

ये हैं purpose

सोसाइटी के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करने को लेकर गवर्नमेंट की ओर से स्काउट एंड गाइड को एजूकेशन के सभी लेवल पर लागू करने की तैयार की गई है। जिससे स्टूडेंट्स सोसाइटी के प्रति अपने दायित्वों को समझ सकें और एक बेहतर सोसाइटी तैयार की जा सके। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को हेल्दी और बेहतर सीटिजन बनाने की सोच के साथ इसको एप्लीमेंट किया जा रहा है।  

Annual meeting में बनी planning

स्काउट एंड गाइड को लेकर डीआईओएस ऑफिस में मीटिंग आर्गनाइज की गई, जिसमें इसकी पूरी प्लानिंग तैयार की गई। इसके बाद उसे डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूलों और कालेजेज को लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए।

ये है working plan

स्टूडेंट्स में अपनी सोसाइटी के प्रति निष्ठा, आस्था, मानवता व देश के लिए गौरव की भावना भरने के लिए इसकी प्लानिंग बड़े स्तर पर की गई। इसे बालचर योजना का नाम दिया गया है। क्लास थर्ड से पांचवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए कब एंड बुलबुल के अन्तर्गत तीन चरण रखे गए हैं। इसमें क्लास थर्ड रजत पंख, फोर्थ स्वर्ण पंख और पांचवीं के लिए हीरक पंख, गोल्डेन एरो को रखा गया है। वहीं क्लास सिक्स के लिए प्रथम सोपान, सेवंथ द्वितीय सोपान, आठवीं के लिए तृतीय सोपान की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही नाइंथ एंड टेंथ के स्टूडेंट्स के लिए स्टेट अवार्ड ट्रेनिंग और ग्यारहवीं व बारहवीं के लिए प्रेंसीडेंट एवार्ड के लिए ट्रेनिंग दिए जाने की प्लानिंग है। डिग्री कालेजों के बैचलर कोर्सेज में भी फस्ट इयर, सेकेंड इयर और थर्ड इयर के स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश रोवर, प्रवीण रोवर और निपुण रोवर की ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरी ओर मास्टर डिग्री के स्टूडेंट्स के लिए प्रेसीडेंट व वाइस प्रेसीडेंट एवार्ड के लिए तैयार किया जाएगा. 

 

National News inextlive from India News Desk