RANCHI : सीआईएससीई के आईएससी क्लास ट्वेल्थ के रिजल्ट में सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा के देवज्योति दास साइंस में स्कूल टॉपर बने हैं। देवज्योति को 96 परसेंट माक्स आए हैं। सीआईएससीई का रिजल्ट शनिवार को दिन के 3.30 बजे जारी होना था, लेकिन टेक्निकल फॉल्ट की वजह से वेबसाइट पर देर रात रिजल्ट जारी किया गया। स्टूडेंट्स सीआईएससीई की वेबसाइट www.ष्द्बह्यष्द्ग.श्रह्मद्द पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि शहर में सीआईएससीई के पांच स्कूल्स हैं, जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा, लोरेटो कॉन्वेंट, बिशप वेस्टकॉट, सेंट थॉमस स्कूल और सेवन डे मेटास स्कूल शामिल हैं। इन स्कूल्स के करीब एक हजार स्टूडेंट्स क्लास ट्वेल्थ के एग्जाम में शामिल हुए हैं।

सेंट जेवियर्स का 100 परसेंट रिजल्ट

सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा से क्लास ट्वेल्थ के साइंस से एग्जाम में 111 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें सभी पास हुए हैं। इसके अलावा कॉमर्स में 54 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। कॉमर्स में 88 परसेंट मा‌र्क्स के साथ बरखा शीतल स्कूल टॉपर बनी हैं।