टीम अब आगरा में बॉस्केटबाल नेशनल चैम्पियनशिप में लेगी हिस्सा

सनबीम स्कूल वरुणा में चल रही सीबीएसई क्लस्टर बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सनबीम स्कूल वरुणा की टीम ने चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। यह टीम अब आगरा में बॉस्केटबाल नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग में सनबीम सनसिटी प्रथम, सनबीम स्कूल वरुणा द्वितीय व संत अतुलानंद तीसरे स्थान पर रहा। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में सनबीम स्कूल वरुणा प्रथम, सनबीम सनसिटी द्वितीय स्थान तथा डीपीएस काशी तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, अंडर-19 बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल वरुणा प्रथम, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में सनबीम स्कूल वरुणा प्रथम, डॉलिम्स, रोहनिया द्वितीय स्थान व संत अतुलानंद एकेडमीे तीसरे स्थान पर रहा।

ये रहे उपस्थित

प्रतियोगिता के दौरान चीफ गेस्ट चीफ रेफरी रजनीश सिंह, राकेश यादव के अलावा सीबीएसई ऑब्जर्वर मनप्रीत सिंह खैरा उपस्थित रहे। श्री खैरा ने सनबीम स्कूल वरुणा को सीबीएसई क्लस्टर-5, बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सनबीम समूह की उपनिदेषिका अमृता बर्मन ने टूर्नामेंट की सफलता पर सभी खिलाडि़यों व टीचर्स को धन्यवाद दिया। प्रिंसिपल डॉ। अनुपमा मिश्रा ने विजेता टीम को बधाई दी। इस दौरान यूपी बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के 18 विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद विद्यालय की खेल प्रभारी मनीषा रानी ने दिया।