जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। पटल सहायक से विभिन्न आय-ब्यय की जानकारी ली। साथ ही मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति का ब्योरा मांगा। सोमवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील सदर की पुरानी बिल्डिंग को गिराने के मामले में कोई कार्यवाही न होने पर नाराजगी जताई। कलेक्ट्रेट भवन में प्रकाश की प्रॉपर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी व बायोमेट्रिक उपस्थिति सभी दफ्तरों में शत-प्रतिशत लागू हो। आयुध लिपिक से अब तक प्राप्त आवेदन के बारे में जानकारी ली। लिपिक को निर्देशित किया कि सभी असलहों का यूआईडी नम्बर अवश्य दर्ज होना चाहिए।