VARANASI: रेल किराए में बढ़ोतरी के अगेंस्ट ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की ओर से मंगलवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर सिग्नेचर कैम्पेन चलाया गया। महंगाई को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट को भी कोसा गया। कैम्पेन में शिखा सिंह, प्रज्ञा पाठक, धर्मवीर सिंह, रविनंदन, कमलेश, तस्लीमा आदि शामिल रहीं।

जवानों ने किया अनुलोम-विलोम

VARANASI: भारतीय योग संस्थान व योगाश्रम अनुसंधान केंद्र की ओर से पहडि़या स्थित सीआरपीएफ क्वार्टर में मंगलवार को दो दिवसीय शक्ति योग शिविर का इनॉगरेशन किया गया। इसमें जवानों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। योग शिविर में डिप्टी कमांडेंट राजेश त्रिपाठी, योगी मोहन, योगेश्वर, किशन, चंदन, मनोज आदि मौजूद रहे।

हेडक्वार्टर को रिटर्न होंगी रेड बसेज

VARANASI: कैंट रोडवेज डिपो के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र से जुड़ी रेड बसों को रोडवेज हेडक्वार्टर रिटर्न लेने वाला है। इनमें डैमेज बसेज भी शामिल रहेंगी। अभी तक पंद्रह बसेज को चिन्हित किया गया है जिन्हें बहुत जल्द लखनऊ भेज दिया जाएगा। जबकि कुछ और भी बसेज इसमें शामिल रहेंगी। एआरएम रूरल आरसी दुबे ने बताया कि खराब हो चुकी बसों को हेडक्वार्टर रिटर्न मंगा रहा है।