- कहा नहीं हटे रूट से विक्रम तो करेंगे चक्का जामा

देहरादून, सिटी बसेज के रूट्स पर विक्रम संचालन बंद करने को लेकर सिटी बस यूनियन ने रोड-ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को लेटर जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी है. यूनियन के अध्यक्ष विजय डंडरियाल ने आरोप लगाया है कि सिटी में विक्रम संचालक ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन कर रहे हैं, वे सिटी बसेज के रूट्स पर भी संचालित हो रहे हैं, जिससे सिटी बस संचालकों को नुकसान हो रहा है, ऐसे में उन्हें सिटी बसेज के रूट्स से हटाया जाए. चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो चक्का जाम किया जाएगा.

परमिट शर्तो के उल्लंघन का आरोप

सिटी बस यूनियन ने विक्रम संचालकों पर परमिट शर्तो के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि विक्रम को कॉन्ट्रेक्ट कैरिज के तहत परमिट दिये गए हैं. लेकिन ये जगह-जगह से फुटकर सवारियां ढो रहे हैं, ये परमिशन स्टेज कैरिज में होती है. ऐसे में वे रूल्स का वॉयलेशन कर रहे हैं और इसका नुकसान सिटी बस संचालकों को उठाना पड़ रहा है. कहा गया है कि अगर एक हफ्ते के भीतर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इस समस्या का हल नहीं निकाला तो सिटी बस संचालक चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे.