आई कनसर्न

- नई बसों के लिए 8 दिसंबर से चल रहा ड्राइवर्स के लिए ट्रायल

- ड्राइवर्स नहीं दिखा रहे ट्रायल में दिलचस्पी

Meerut: शहर में जनवरी फ‌र्स्ट वीक में 30 नई सिटी बसें आनी है। जिनके लिए विभाग ने 8 दिसंबर से ड्राइवर्स ट्रायल शुरू किया है। लेकिन अभी तक कुल 4 ड्राइवर्स ही ट्रायल के लिए पहुंचे, जिनमें से 2 को सेलेक्ट किया गया। ऐसे में लग रहा कि कहीं बस आने के बाद शोपीस ही न बनी रहे।

रखे जाने है 50 ड्राइवर्स

एमसीटीएनएल के महाप्रबंधक संदीप लाह ने बताया कि 8 दिसंबर से ड्राइवर्स के ड्राइविंग टेस्ट शुरू कर दिए गए थे। टेस्ट के लिए 8, 12 और 29 दिसंबर डेट निर्धारित की गई है। टेस्ट के लिए अभ्यर्थी को आठवीं पास होने के साथ दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना जरूरी है। लेकिन इस बार ड्राइवर्स जॉब में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

फैक्ट एंड फीगर

- अभी तक शहर में सिटी बसों की संख्या-120

- मिनी बसों की संख्या-40

- नॉर्मल बसों की संख्या-70

- लॉ फ्लोर बसों की संख्या-10

- नई मिलने वाली मिनी बसों की संख्या-30

- मिलेगी सर्विस- प्रति 5 मिनट

- रखे जाने वाले ड्राइवर्स की संख्या 50

वर्जन

सर्दियों की वजह से कम ड्राइवर्स टेस्ट के लिए आ रहे हैं। ड्राइवर्स पूरे होते ही बसें शुरू कर दी जाएंगी।

संदीप लाहा, एमडी जेएनएनयूआरएम

----