इसीलिए वे यूथ की फेवरेट सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी नजर आने लगे हैं। कई कैंडीडेट्स और उनके सपोटर्स तो कैम्पेन के तौर पर भी फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनके फोटोज, वीडियोज का भी यहां जबरदस्त कलेक्शन है।

Thousands of friends

सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करने में एक पॉलीटिकल पार्टी के कैंडीडेट्स ने तो बाजी मार ली है। इस पार्टी के गोविंद नगर, किदवईनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कल्याणपुर के कैंडीडेट्स ने फेसबुक पर अपने एकाउंट बना रखे हैं। अपनी पार्टी के लीडर्स, अपने कैम्पेन की फोटोज भी पोस्ट की हुई है। कैंडीडेट इरफान सोलंकी के चार फेसबुक एकाउंट्स हैं। इनके फ्रेंड्स भी 12 हजार से अधिक है। इनके अनुसार ये रोज रात में खुद ही अपने अकाउंट्स चेक करते हैं। इनके सबस्क्राइबर्स की संख्या भी हजारों में हैं। यही हाल फोटोज का भी है।

Videos भी हैं

एक अन्य पॉलीटिकल पार्टी के सिटिंग एमएलए भी फेसबुक पर चेहरा दिखाने और वोट मांगने में पीछे नहीं हैं। साउथ सिटी के ये एमएलए नए परिसीमन के कारण किदवईनगर असेंबली सीट से लड़ रहे है। इनके दो फेसबुक एकाउंट है। इनकी फ्रेंड लिस्ट भी पांच हजार को पार कर चुकी है। कई प्रोग्र्राम्स, अपनी पार्टी के लीडर्स की फोटोज भी इनके एकाउंट में नजर आती हैं। इसी पार्टी के एक और कैंडीडेट, जो कि मेयर भी रह चुके हैं, उनका भी फेसबुक एकाउंट है। हालांकि इन्होंने अपनी प्रोफाइल को ‘प्राइवेट’ रखने पर अधिक तवज्जो दी है। इसलिए इनके गिनती के ही फ्रेंड्स भी हैं।

हम भी पीछे नहीं

पहली बार असफलता के बाद दोबारा भाग्य आजमा रहे एक अन्य पॉलीटिकल पार्टी के कैंडीडेट भी यूथ को रिझाने के लिए फेसबुक पर मौजूद हैं। उनके फ्रेंड्स की संख्या 50 को ही पार कर पाई है। मोहल्लों में कैंपेन के कारण शायद इन्हें 5 जनवरी के बाद से अब तक एकाउंट अपडेट करने की फुर्सत नहीं मिली है। इन्होंने समस्याएं या शिकायत के लिए  सेलफोन नंबर भी पोस्ट कर रखा है। हालांकि इन्होंने यहां पर कैंपेन से दूरी बनाए रखी हुई। इनसे सीख लेते हुए इसी पार्टी के एक अन्य कैंडीडेट भी फेसबुक पर आ गए हैं। ये निवर्तमान कॉरपोरेटर भी हैं। एरिया में कैंपेन की वजह से एकाउंट अपडेट करने के लिए उन्हें समय नहीं मिल रहा है। उन्होंने एक व्यक्ति अप्वाइंट कर रखा है।