- दिल्ली के होटल में हुई आगजनी पर सभी प्रदेशों में जारी किया गया था अलर्ट

-एक वीक में शहर के प्रमुख होटलों से मांगी रिपोर्ट, न देने पर जारी नहीं होगी एनओसी

बरेली : हाल ही में दिल्ली के अर्पित पैलेस होटल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत के साथ ही काफी नुकसान भी हुआ था। घटना के बाद सभी प्रदेशों में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बावजूद फायर विभाग ने किसी भी होटल पर न तो निरीक्षण किया था न ही कोई कार्रवाई की थी। वहीं दिल्ली में हुई घटना के एक माह बाद फायर विभाग फिर से जग गया है। फ्राइडे को फायर विभाग ने शहर के दस बडे़ होटलों को नोटिस जारी कर आग के इंतजाम की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही होटल मालिकों को वार्निग दी है कि एक वीक में रिपोर्ट न देने वाले एनओसी जारी नहीं की जाएगी। कार्रवाई के डर से होटल ऑनरों में हड़कंप मचा हुआ है।

झूठी रिपोर्ट दी तो खैर नहीं

फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि होटलों की रिपोर्ट के आधार पर ही उनका निरीक्षण किया जाएगा। होटल में आग से बचने के लिए जो मानक बनाए हैं, अगर वो पूरे नहीं होते हैं तो संबंधित होटल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन मानकों की होगी जांच

। होटल के टॉप फ्लोर पर अगर किचेन बना हुआ है तो दो इमरजेंसी एक्जिट होना जरुरी है।

2. किचेन के आसपास वाले रुमों में अग्निशामक के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।

3. होटल के टॉप फ्लोर पर पानी का टैंक हो, जो सक्शन पाइप से जुड़ा हो।

4. अग्निशामक एक्सपायर नहीं होना चाहिए। अगर रीफिल कराया है तो उसकी डेट की स्लिप लगी होनी चाहिए।

:

इन होटलों को जारी किया नोटिस

1. स्वार्न टॉवर

2. डी ग्रेंड

3. होटल मेनॉर

4. के बरेली

5. होटल बरेली पैलेस

6. अमाया

7. होटल एलए

8. होटल ओबरॉय आंनद

9. होटल पंचम

10. सीता किरन

वर्जन :::

शहर के 10 होटलों को नोटिस जारी किया है। एक वीक का समय होटल ऑनर्स को रिपोर्ट देने के लिए दिया गया है। इसके बाद इन होटलों का निरीक्षण किया जाएगा।

सोमदत्त, एफएसओ।