स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर है काफी पीछे, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ रहा एप डाउनलोड का आंकड़ा

ALLAHABAD: स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के स्वच्छता एप डाउनलोडिंग में इलाहाबाद काफी पीछे है। नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन इलाहाबादी अभी सोए हुए हैं। इसकी वजह से एप डाउनलोडिंग में इलाहाबाद 42वें पोजिशन पर है। अब भी इलाहाबाद के लोग नहीं जागे तो एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर पिछड़ जाएगा।

व्यापारियों की पहल का असर नहीं

शहर के दवा व्यापारी, कपड़ा, मशीनरी के साथ ही अन्य व्यापारियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए पहल की। दवा व्यापारियों ने स्वच्छता ऐप दिखाने पर करेंट बिल पर पांच प्रतिशत छूट का ऑफर दिया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने प्रति लीटर एक रुपये डिस्काउंट का ऑफर दिया। इसके बाद भी केंद्र सरकार के स्वच्छता एप डाउनलोडिंग का आंकड़ा आगे नहीं बढ़ सका है। एक लाख से अधिक स्कोर के साथ कानपुर प्रदेश में नंबर वन पोजिशन पर है। इलाहाबाद 695 स्कोर हासिल कर अभी 42वें पोजिशन पर है।

डाउनलोडिंग पर है बेहतर नंबरिंग

केंद्र सरकार द्वारा देश के करीब 4000 से अधिक शहरों में इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इसमें स्वच्छता पर बेहतर मार्किंग दी जानी है। इसमें केंद्र सरकार के स्वच्छता ऐप डाउनलोडिंग पर सबसे अधिक नंबर दिया जा रहा है।

सफलता के लिए किए जा रहे प्रयास

1. पूरे शहर में बस स्टॉप से लेकर चौराहों पर व मार्केट में जगह-जगह लगाए गए हैं बड़े-बड़े होर्डिग

2. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप के जरिये लोगों से स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील की जा रही

3. ट्रैफिक चौराहों को किया जा रहा है डेकोरेट

4. नगर निगम कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों को दिया जा रहा है स्वच्छ सर्वेक्षण और कुंभ मेला को बढ़ावा देने वाला बैच

5. स्कूल-कॉलेजों में जाकर लोगों को दिलाई जा रही है स्वच्छता की शपथ

ऐसे डाउनलोड करें एप

1. गूगल प्ले स्टोर पर टाईप करें स्वच्छता एमओएचए

2. एप डाउनलोड करने के बाद डालना होगा मोबाइल नंबर

3. जीपीएस के थ्रू डाउन लोड होगा ऑटोमेटिक लोकेशन

4. इसके बाद एक्टिव हो जाएगा एप

5. अपने एरिया की कोई कम्प्लेन या सुझाव एप पर करनी होगी डाउनलोड

रैंक सिटी टोटल स्कोर

1. कानपुर 1,07,296

7. गाजियाबाद 68,410

15. लखनऊ 40,256

18. वाराणसी 27,223

23. आगरा 12,140

42. इलाहाबाद 695.70

45. मेरठ 580.90

इलाहाबाद को चमकाने और स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर पोजिशन दिलाने के लिए पूरा नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन लगा हुआ है। विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इलाहाबाद के लोगों को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। स्वच्छता एप को डाउनलोड कर जागरुक नागरिक होने की मिशाल पेश करनी होगी।

अभिलाषा गुप्ता

मेयर, नगर निगम