-डीएम ने पार्टी के पदाधिकारियों और भावी प्रत्याशियों को दिया निर्देश

-फ्लाइंग एवं स्टैटिक सर्विलांस टीमें विधानसभा क्षेत्रों में रखे हुए हैं पैनी नजर

VARANASI

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने सरकारी एवं अ‌र्द्धसरकारी भवनों सहित सार्वजनिक स्थानो पर प्रचार सामग्री न लगाने का निर्देश पॉलिटिकल पार्टीज के पदाधिकारियों और भावी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पहले से लगे बैनर, पोस्टर एवं दीवार लेखन को हटवाया जा चुका है यदि उन स्थानों पर

दोबारा प्रचार सामग्री लगाई गई तो संबंधित लोगो के विरुद्ध कड़ी

कार्रवाई की जाएगी।

हजारों को हटाया गया

डीएम ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक सरकारी, अ‌र्द्धसरकारी भवनों से वाल राइटिंग क्977, पोस्टर क्8भ्म्भ्, बैनर म्फ्80 एवं अन्य क्फ्8फ् सहित ख्8फ्0भ् तथा निजी भवनो के दीवारों पर लिखे वाल राइटिंग भ्ख्8, पोस्टर ख्9फ्0, बैनर ख्ब्7ख् एवं अन्य 9क्ब् सहित म्8ब्ब्, कुल फ्भ्क्ब्9 प्रचार सामग्रियों को जिला प्रशासन द्वारा हटवाया जा चुका है। इसके अलावा फ्0 वाहनों पर लगे राजनैतिक पार्टियों के झण्डे एवं पोस्टर भी हटवाये गये हैं। शहरों के अलावा विधानसभा वार भी प्रचार सामग्री को हटाया गया। इसकी संख्या भी हजारों में है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग एवं स्टैटिक सर्विलांस टीमें बराबर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चक्रमण कर आदर्श आचार संहिता के संबंध में पैनी नजर रख रही है। किसी भी प्रकार का उल्लंघन पाये जाने पर दोषियों को कत्तई नही बख्शा जाएगा।