-चौक की संकरी गली में मौजूद दुकान में रखीं लाखों की साडि़यां हुई खाक

- डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

VARANASI

चौक के लक्खीचौतरा इलाके की संकरी गली में एक कटरे के फ‌र्स्ट फ्लोर पर स्थित साड़ी की दुकान में शनिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये की क्षति हो गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सात गाडि़यों व स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी उपकरण आदि समेट ही रहे थे कि फिर से आग की लपटें उठने लगीं लेकिन उसे तत्काल बुझा दिया गया।

नहीं पहुंच सकीं गाडि़यां

गायघाट निवासी राजाराम पाठक की लक्खी चौतरा स्थित सरीन कटरे के प्रथम तल पर साड़ी की दुकान है। दोपहर में डेढ़ बजे दुकान में अचानक आग लग गई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। साथ ही आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें दुकान के बाहर तक निकलने लगी। सूचना के बाद दशाश्वमेध क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी व चौक प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह सहित फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंची। घटना स्थल संकरी गली में होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाडि़यों को चौक थाने के सामने खड़ी करना पड़ा। इसके बाद पाइप को जोड़-जोड़ कर गली में ले जाया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ पाई। इसी बीच फिर धुआं निकलने लगा तो थोड़ी देर फायर ब्रिगेड कर्मियों को और मशक्कत करनी पड़ी।