-घाटों के दो सौ मीटर दायरे में हुए अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

-सभी 84 घाटों पर चरणवार होगी कार्रवाई

VARANASI

गंगा घाटों पर ख्00 मीटर के दायरे में आने वाले अतिक्रमण को जमींदोज करने के लिए वीडीए ने नयी रणनीति बनायी है। पूर्व चयनित दस घाटों पर भारी-भरकम टीम एक साथ पहुंचेगी। अतिक्रमण वाले भवनों की जांच की जाएगी। इसके बाद तत्काल अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा। अगर किसी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध लगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

बनायी गई है योजना

वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित खरे की नजर घाट किनारे के अतिक्रमण पर टेढ़ी हुई है। योजना बनाई है कि उनके नेतृत्व में टीम में एई, जेई, सुपरवाइजर की भारी भरकम टीम होगी जो पुलिस के साथ घाटों पर पहुंचेगी। अतिक्रमणकारियों को खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए थोड़ा वक्त दिया जाएगा। इसके बाद टीम कार्रवाई करेगी। किसी ने इसमें बाधा उत्पन्न की तो उसके खिलाफ एफआईआर कराया जाएगी। काशी के सभी 8ब् घाटों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जाने की योजना बनाई गई है। एक बार में दस घाटों पर एक साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा। ऐसे में मुहिम पूरा होने में नौ चरण लग जाएंगे। संबंधित इलाकों के जेई को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। सप्ताह भर के अंदर उन्हें संबंधित से अतिक्रमण हटाने को कहना होगा। वे खुद भी मौके का जायजा लेंगे और इसकी रिपोर्ट अफसरों को देंगे। इसके बाद स्टेटस रिपोर्ट का आकलन करने के बाद अभियान की शुरुआत होगी।