- कई दिन टालमटोल के बाद दर्ज किया महिला संग सामूहिक दुष्कर्म का मामला

- ग्राम प्रधान समेत छह नामजद, दो हजार नकद और मोबाइल छीनने का आरोप

VARANASI

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में रोहनिया पुलिस कई दिनों से लीपापोती में जुटी रही। मामला सोशल मीडिया पर गरम हुआ तो मजबूरन शनिवार को उसे मुकदमा दर्ज करना पड़ा। इस मामले में अखरी के ग्राम प्रधान विक्की राजभर सहित संजय राजभर, शंभू, रिंकू, लक्ष्मण व पहलवान को नामजद किया गया है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

टरकाते रहे थाने से चौकी

मूल रूप से सोनभद्र की रहने वाली फ्ख् वर्षीय पीडि़ता के मुताबिक कालोनाइजर बब्बू सिंह शिव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं जहां वह मजदूरी करने के लिए आई थी। बब्बू सिंह ने अपने प्लॉट में ही रहने के लिए एक कमरा दिया था। गुरुवार की रात नौ बजे महिला खाना खाकर अपने बच्चों संग सोई थी। उसी दौरान अचानक बिजली कटने पर कुछ लोग उसे मुंह दबाकर पास के कमरे में ले गये जहां सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो दुष्कर्म करने वाले धमकी देते हुए भाग निकले। आरोपी दो हजार रुपये व मोबाइल फोन भी छीन ले गए। पड़ोस के लोगों ने थाने पर सूचना दी और पीडि़ता थाने पहुंची तो पुलिस ने लेन-देन का विवाद बताकर अखरी पुलिस चौकी भेज दिया। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे टरका दिया। पीडि़ता की तहरीर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद आला अधिकारियों ने सीओ सदर स्नेहा तिवारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीओ का कहना है कि पीडि़ता का मेडिकल मुआयना के साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान कराया जाएगा।