-सड़क पर जमी रहती हैं डायल 100 की गाडि़यां

-कई बार जाम की बनती हैं वजह

VARANASI

सीन-क्

चेतगंज थाने के सामने दूसरी पटरी पर डायल क्00 की गाड़ी खड़ी है। डिवाइडर और अतिक्रमण की वजह से सकरी रोड पर गाड़ी खड़ी होने से अन्य वाहनों के लिए थोड़ा ही रास्ता बचा। जल्द ही रोड पर जाम लग गया। लेकिन देर तक गाड़ी वहीं खड़ी रही।

सीन-ख्

गोदौलिया चौराहे पर ई रिक्शा स्टैण्ड के पास पीआरवी खड़ी करके उसमें तैनात पुलिसकर्मी आराम फरमा रहे हैं। जिस स्थान से बमुश्किल दो बाइक एक साथ गुजर पाती हैं। वहां खड़ी गाड़ी की वजह से जाम लग रहा था। लेकिन पुलिसकर्मियों को कोई फर्क नहीं था।

ये सीन बताने के लिए काफी हैं कि पब्लिक की सुरक्षा के लिए मुस्तैद डायल क्00 पीआरवी मुसीबत की वजह बन रहे हैं। लम्बी-चौड़ी गाड़ी सकरे रास्तों पर जमी रहती है तो जाम लग जा रहा है। पब्लिक परेशान होती है लेकिन पुलिस के डर की वजह से शिकायत नहीं कर पाती है। डायल क्00 की दो गाडि़यां तब तक मूव नहीं करती हैं जब तक कि उन्हें कंट्रोल रूम से कोई निर्देश ना मिले। तब तक रास्ते पर कहीं न कहीं जमी रहती हैं। पुलिस रिएक्शन वैन (पीआरवी) पुलिस अनरिस्पांसबल वैन बन रही है।

हाईलाइट्स

-भ्ब् वाहन जिले में हैं डायल क्00 सेवा के लिए

- फ्ख् इनोवा और ख्ख् बोलेरो हैं शामिल

- भ्क् बेस स्टेशन हो रहे हैं ऑपरेट

- 0भ् रेडियो ओवर इंटरनेट ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल बनाये गए हैं

- ख्0 मिनट में पहुंचना होता है गाडि़यों को मौके पर

ख्0क्म् नवंबर में हुई थी शुरुआत

-ख्भ्0 से फ्00 कॉल्स पहुंच रही हैं डेली

- 0क् जनवरी से अब तक ब्0 हजार से अधिक आ चुकी हैं कॉल्स