- CM का फरमान भी सड़कों को नहीं चढ़ा सका परवान

- राहगीरों को आवागमन में होती है परेशानी

- मोहल्लों में उखड़ने लगे हैं चौके, इंटरलॉकिंग ब्रिक्स का भी बिगड़ा हाल

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

सीएम आदित्यनाथ योगी की ओर से जारी डेडलाइन क्रॉस होने के बावजूद शहर की सड़कों को अभी तक भी ठीक नहीं करवाया जा सका है। आलम यह है कि यहां आने- जाने वालों को समझ नहीं आ रहा कि सड़क में गढ्डे हैं या गढ्डों में सड़क है। बड़ी बात यह है कई इंच बड़े गढ्डे यहां पैचिंग वर्क तो दूर कुछ इलाकों में अभी तक गढ्डों की ठीक से भराई भी नहीं हो पायी है। बारिश के मौसम में राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह है हाल

शहर की मुख्य सड़कों के अलावा मोहल्लों की रोड का भी बुरा हाल है। कई जगह सड़कें टूटी हुई हैं तो कहीं हैं ही नहीं। बारिश का मौसम आ चुका है और थोड़ी सी बारिश में ही शहर की मुख्य सड़कें ताल बन जाती हैं। वॉर्डो में तो हालत यह है कि यहां लोगों के घरों तक में पानी भर जाता है। टूटी- फूटी सड़क होने से आने- जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इन वॉर्डो में चलना मुश्किल

सड़कों की दशा छोड़ दें तो शहर के कुछ वॉर्डो में चलना काफी मुश्किल है। डीजे आई नेक्स्ट की टीम ने पिछले दिनों कैंपेन चलाकर ख्7 वॉर्डो का स्केन किया था। इनमें कुछ वॉर्ड अपनी बदहाली पर रो रहे हैं। वॉर्ड नंबर म्7 स्थित गोलादीनानाथ इलाके में बिछाये गये चौके जगह- जगह से उखड़ गये हैं, जिनकी रिपेयरिंग नहीं हुई। इसी तरह वॉर्ड नंबर ब्0 सिगरा पर निगाह दौड़ाई गयी, यहां भी छोटी गैबी, सिद्धगिरी बाग में सड़कों पर रिपेयरिंग वर्क की आवश्यकता महसूस की गयी। वॉर्ड नंबर ब्क् लल्लापुरा के मोहल्लों में तो राहगीरों को सतह कम गढ्डो का ज्यादा सामना करना पड़ता है। वॉर्ड नंबर क्भ् के कुछ इलाकों में तो सड़क ही नहीं है। इसी प्रकार वॉर्ड नंबर क्7 तुलसीपुर और वॉर्ड नंबर म्ब् रामापुरा में खराब हो चुकी सड़कों पर अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।

समस्या

- सड़कें बनती ही नहीं हैं अगर बन भी जाती हैं तो कुछ दिनों में ही उखड़ने लगती हैं।

- टूटी सड़कों पर चलने में काफी दिक्कत होती है।

- इंटरलॉकिंग वाली सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ने लगती है।

- बारिश में सड़कों पर पानी भर जाता है।

यहां पैदल न चलना

- लहरतारा क्षेत्र में महमूरगंज जाने वाली सड़क ध्वस्त

- बेनियाबाग में जर्जर सड़क पर जलजमाव

- सरैयां, पांडेयपुर, रवींद्रपुरी, गुरुबाग, कश्मीरीगंज विनायका में सड़कों की हालत ठीक नहीं

- जगतगंज से लोहामंडी को जाने वाली सड़क पुरानी समस्या से नहीं उबरी

- नरिया रोड भी जस का तस

- चौकाघाट पुल पर धंसी सड़क दुरुस्त नहीं

- चौकाघाट पानी टंकी के पास नहीं हुआ पैच वर्क

- महावीर मंदिर चौराहे पर तो एक कदम चलना मुश्किल

रेटिंग

वॉर्ड ब् से क्0 - ख्.फ्

वॉर्ड क्क् से क्8 - फ्

वॉर्ड क्8 से ख्ख् - ख्

वॉर्ड ख्फ् से फ्0 - फ्

ओवर ऑल शहर की रेटिंग- फ्

पब्लिक वर्जन

सड़कों का हाल तो पूछिए मत। जगह- जगह गढ्डे हैं। कई बार एक्सीडेंट हो जाते हैं।

- अनुराग पाण्डेय, कमच्छा

सड़कों का हाल बुहत बुरा है। जगह- जगह पानी भर जाता है। सड़कें तालाब बन जाती है।

- रवि सोनकर , पिशाचमोचन

सड़कों पर जगह- जगह कीचड़ जमा रहता है। टूटी- फूटी सड़कों पर निकलना मुहाल है।

- डॉ। संजय चौबे , लहरतारा

आफिसियल वर्जन

राम गोपाल मोहले, मेयर वाराणसी

सवाल : सीएम का डेडलाइन बीत चुका है फिर भी सड़कों की दशा नहीं सुधरी

जवाब : ख्0 दिन के बाद मै खुद समीक्षा करुंगा, अब अधिकारियों की बहानेबाजी नहीं चलेगी।

सवाल : अगर दशा नहीं बदली तो

जवाब : अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। खोदाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।

सवाल : कैसे माना जाये कि खोदाई रोक दी गयी है।

जवाब : सिगरा में आईपीडीएस वर्क के लिए शुक्रवार को खोदाई चल रही थी, मैंने रिलेटेड डिपार्टमेंट के एससी को तलब कर लिया था।