-अंडर ग्राउंड केबलिंग संग हेरिटेज पोल व एलईडी स्ट्रीट लाइट्स के कार्यो की मेयर ने की समीक्षा

-14 अगस्त तक काम पूरा करने के दिए निर्देश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

काम को तेज करो और जल्दी करो ताकि पब्लिक की परेशानी जल्द खत्म हो। ये तेवर शनिवार को मेयर रामगोपाल मोहले के थे। मेयर अंडर ग्राउंड केबलिंग, हेरिटेज पोल और एलईडी स्ट्रीट लाइट्स के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान पावर ग्रीड, ईईएसएस, केईआई व आईपीडीएस के सीनियर ऑफिसर्स मौजूद थे। मेयर ने हर हाल में 14 अगस्त तक हेरिटेज व जीआई पोल लगाकर पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट चालू कर देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी नए पोल लगाए जा रहे हैं उसके नींव की मजबूती सुनिश्चित की जाए।

न हो गुणवत्ता से समझौता

मेयर ने कहा कि मानक के अनुसार ही कार्य कराएं क्योंकि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। जो केबिल डाली जा रही है और जिन पाइपों का प्रयोग किया जा रहा है वे सभी मानक के अनुरूप ही होने चाहिए। साथ ही सुरक्षा के हर उपाय किये जाए जिससे बिजली के चलते कोई दुर्घटना न हो। मेयर ने लगाए जा रहे जीआई पोल के नींव की मजबूती है अथवा नहीं, इसकी जांच के लिए उन्होंने चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह व अधिशासी अभियंता अजय राम को जिम्मेदारी सौंपी। मेयर ने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी आख्या जल्द ही उन्हें व नगर आयुक्त को प्रस्तुत करें। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल, चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह, पावर ग्रीड के जीएम नवीन श्रीवास्तव, डीजीएम सुधाकर गुप्ता, मनीष, भानू प्रकाश, अजय राम आदि ऑफिसर मौजूद थे।