बनारस दौरे पर आए CM योगी आदित्यनाथ ने महादेव व दुर्गा मंदिरों को जोड़ते हुए सर्किट बनाने का दिया निर्देश

-हृदय योजना में गड़बड़ी पर हुए नाराज, अधिकारियों को दी चेतावनी

VARANASI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय बनारस दौरे के पहले दिन शनिवार को मंडलीय अनुश्रवण कक्ष में विकास कार्यो सहित कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 'पावन पथ' बनाये जाने का निर्देश दिया। कहा कि काशी का विश्वस्वरूप पुन: वापस लाये जाने के लिए श्री काशीविश्वनाथ को केंद्र मानते हुए महामृत्युंजय महादेव, कालभैरव सहित नौ दुर्गा व नौ गौरी के मंदिरों का सर्किट के रूप में विकसित किया जाए। पावन पथ के मार्गो को अतिक्रमणमुक्त कराकर मार्गो का सुन्दरीकरण, लाइट व्यवस्था सहित सफाई कराये जाने पर जोर दिया। ह्दय योजना के पैसों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कहा कि काशी के धर्मनगरी में आने के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। बैठक में केन्द्रीय मंत्री, स्टेट मिनिस्टर, विधायक व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस लाइन में सीएम को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। यहां कमिश्नर और डीएम अगवानी में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में समाचार पत्रों के संपादक व वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा विशिष्टजनों से मुलाकात की। इनमें बीएचयू वीसी, पूर्व विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव आदि रहीं।

यह दिया निर्देश

-काशी को किया जाए अतिक्रमणमुक्त

-पटरी व्यवसायियों को स्थान चिह्नित कर पुर्नस्थापित करें

-सड़को का निर्माण कार्य

-भूमिगत वायरिंग व हेरिटेज पोल निर्धारित समय में लगाया जाए

-पीएम के आगामी दौरे से पहले फ्0 हजार स्ट्रीट एलईडी लाइटों को लगाया जाये

-करसड़ा प्लांट के आसपास के गांवों में रहने वालो को कूड़े की बदबू से दो माह में निजात

-स्वच्छता सूची में काशी फ्ख् वें स्थान पर है, इसे एक नवंर पर होना चाहिये

-ओवरहेड टंकियों से पेयजलापूर्ति कराने के लिए लाइनों को दुरुस्त किया जाये

-भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई

-चेन स्नेचिंग सहित छोटे अपराध के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

-रामलीलाओं आदि के दौरान आम लोगो की सुरक्षा के लिए वाराणसी जोन में क्0-क्ख् दिनों का विशेष अभियान चलाया जाये

-पुलिस अधिकारी करें रोजाना कम से कम ब्भ् मिनट फूट पेट्रोलिंग

-शुद्ध पेयजल आपूर्ति का इंतजाम

इन पर भी चर्चा

-पेयजल लाइनों के लीकेज से पानी की बर्बादी इजराइल के तकनीकि से रोका जाए

-डिजिटल म्यूजियम बनाये जाने हेतु अस्सी घाट पर स्थान चिह्नित किया गया है

-प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कायाी में पर्यटन विकास हेतु ब्80 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।

-सीएम ने बताया कि सड़कों को शत-प्रतिशत गढ्डामुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को ख्0 हजार करोड़ की राशि दी गयी है।