-शहर के ट्रैफिक सिग्नल्स फिर हुए खराब, बार बार रुपये खर्च होने के बाद भी नहीं सुधर रही है इनकी कंडीशन

-अब तक तीन बार रिपेयरिंग के नाम पर खर्च हो चुके हैं लाखों, फिर भी बंद पड़े हैं सभी सिग्नल्स

VARANASI

शहर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को को सिस्टमेटिक वे में चलाने और चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाने के लिए लगाये गए ट्रैफिक सिग्नल्स एक बार फिर बंद हो चुके हैं। हालांकि ये कोई नहीं बात नहीं है क्योंकि जबसे इन सिग्नल्स को लगाया गया है तबसे ये चले कम और खराब ज्यादा हुए हैं। ये हाल तब है जबकि इनके खराब होते ही इन्हें दुरुस्त कराने के लिए हर बार लंबी चौड़ी प्लानिंग कर लाखों रुपये फूंक दिए जाते हैं। उसके बाद भी पिछले काफी दिनों से शहर के मेन चौराहों पर लगे इन ट्रैफिक सिग्नल्स की लाल, पीली व हरी बत्तियां काम नहीं कर रही हैं।

ख्0क्फ् में बंद फिर ख्0क्म् में शुरू

शहर के दस मेन चौराहों पर नये साल की शुरुआत जनवरी में बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल्स को फिर से शुरू करने की कवायद की गई थी। इससे पहले ख्0क्फ् में तत्कालीन एसएसपी अजय मिश्र ने इन सिग्नल्स के प्रॉपर वे में न चलने के कारण इनको बंद करवा दिया था। इसके बाद ख्0क्म् में तैनात एसएसपी नितिन तिवारी ने इन सिग्नल्स को चलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। जनवरी में जब इन सिग्नल्स को फिर से शुरू किया गया तो इन्हें चालू कराने में लगभग पांच लाख रुपयों से अधिक का खर्च आया। कुछ दिन तक तो चौराहों पर इन सिग्नल्स के चलने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आया लेकिन गर्मी बढ़ने पर इनमें लगी चिप जल गई। जिसके कारण ये फिर काम करना बंद कर दिये। उस वक्त एसएसपी नितिन तिवारी ने बाम्बे से एक्सपर्ट को बुलाकर ख्0 हजार से अधिक की लागत की नई हाईटेक चिप इन सिग्नल्स में लगवाई थी। दावा था कि जाड़ा, गर्मी बरसात हर सीजन में ये चिप प्रॉपर वर्क करेगी लेकिन बरसात के बाद ये सिग्नल ऐसा बंद हुए कि इन्हें अब तक शुरू नहीं कराया जा सका है।

ये है हाल

- क्0 चौराहों पर लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल

- ख्8 लाख रुपये इन्हें लगाने में आई थी लागत

- ख्0क्क्-क्ख् में इनको किया गया था शुरू

- ख्8 लाख की लागत से इनको कराया गया था ठीक

- ख्0क्ख्-क्फ् में तत्कालीन एसएसपी अजय मिश्र ने इनके ठीक न होने के कारण इन्हें बंद करा दिया था

- ख्0क्म् में एसएसपी नितिन तिवारी ने निगम और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से इनको ठीक कराया था

- ख्0क्7 मई में चिप जलने से ये सिग्नल्स बंद हो गए थे

- ख्8 हजार रुपये की लागत से तीन सिग्नल्स में लगी नई चिप

-इसके बाद भी पिछले दो महीने से बंद पड़े हैं सिग्नल्स

इन चौराहों पर बंद हैं सिग्नल्स

- गोदौलिया, गिरजाघर, चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, पुलिस लाइन, कचहरी।

विज्ञापन से भी कमाई फिर भी

- सिग्नल्स की केयर करने के लिए निगम ने इन पर ऐड लगवाये थे

- इनके जरिये रेवेन्यू कलेक्ट कर सिग्नल्स को मेनटेन करने की बात कही गई थी

- कई सिग्नल्स पर विज्ञापन लगे भी लेकिन नहीं हुआ रखरखाव

ट्रैफिक सिग्नल्स का मेंटीनेंस निगम को कराना है। इसके लिए कई बार कहा भी जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है।

सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक