शासन का प्रशासन से सवाल

-प्रदेश सरकार ने लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से मांगी रिपोर्ट

-जाम लगने वाली जगहों और उसकी वजहों की जानकारी देने को कहा

- रिपोर्ट मिलने के बाद एक कमेटी करेगी समस्या दूर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

शहर के जाम ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है तो लखनऊ में बैठे हुक्मरानों को हैरान कर रखा है। कहने को तो बनारस दुनिया के प्राचीन नगरों में शामिल है, पूरी दुनिया के लोग इसके आकर्षण में बंधे देखने और महसूस करने आते हैं। धर्म, संस्कृति, संगीत और शिक्षा की प्रमुख नगरी है। बनारस के सांसद नरेन्द्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजनीतिक रूप से यह शहर बेहद प्रमुख हो गया है। इन तमाम खूबियों के बावजूद टै्रफिक जाम यहां की लाइलाज बीमारी हो गयी है। इस समस्या को दूर करने में स्थानीय प्रशासन के बाद अब प्रदेश शासन ने मामले को अपने हाथ में लिया है।

गंभीरता से ले रही सरकार

शहर को शानदार बनाने के लिए दर्जन भर से अधिक डेवलपमेंट प्रोगाम चल रहे हैं। प्रदेश में गवर्नमेंट चेंज होने के बाद योगी सरकार के लिए भी यह शहर प्राथमिकता वाला हो गया है। यहां की हर समस्या को स्टेट गवर्नमेंट खुद अपने लेवल पर दूर कर रही है। जाम की समस्या भी उसके सामने आयी है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक कमेटी बनायी जा रही है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से रिपोर्ट मिलने के बाद कमेटी तय करेगी की जाम की समस्याओं को दूर कैसे किया जाए।

मांगी है ये जानकारी

शासन ने बनारस में जाम की समस्या पर डिलेट इन्फॉर्मेशन मांगी है।

-शहर के अलग-अलग इलाकों की सर्वे रिपोर्ट तैयार करने को कहा है

-उन इलाकों की लिस्ट तैयार करें जो जाम की चपेट में रहते हैं।

-खासतौर पर चौराहों पर जहां हर वक्त जाम रहता है

-रिपोर्ट में बताना है कि जाम लगने की मूल वजह क्या है

-उस वजह को दूर करने के लिए किस तरह का प्रयास किया गया

-अगर प्रयास किया गया तो सफल क्यों नहीं हो सका इसका जानकारी भी देनी है।

सारी कोशिश बेकार

-शहर में दर्जनों जाम के प्वॉइंट हैं और सबकी वजह अलग-अलग है

-शहर की हृदय स्थली गोदौलिया पर ई रिक्शा, ऑटो और रिक्शा जाम की वजह हैं

-गिरजाघर चौराहे पर दो अवैध ऑटो स्टैण्ड की वजह से जाम लगता है

-पाण्डेयपुर चौराहे पर अवैध वाहनों का संचालन और ठेले-खुमचे वालों का कब्जा बड़ी समस्या है

-साजन तिराहा पर जाम की वजह टै्रफिक सेंस की कमी वजह से है

-अंधरापुल पर एक के बाद एक हो रहे डेवलपमेंट वर्क की वजह से रास्ता ही नहीं बचता है

-कमच्छा तिराहे पर सकरी रोड से एक साथ सैकड़ों गाडि़यों का गुजरना जाम की वजह बनता है

-इंग्लिशियालाइन पर सवारी के चक्कर में बेतरतीब खड़े सवारी वाहन जाम लगाते हैं

बेनिया के बेहद सकरे रास्ते पर अतिक्रमण और भारी वाहनों का लोड जाम की वजह है

मैदागिन चौराहे पर जाम की वजह चौराहे और पार्क की मौजूदगी है

शहर की समस्याओं की जानकारी प्रदेश सरकार को दी जा रही है। जाम की समस्या के बारे में भी बताया गया है। इस समस्या को दूर करने का प्रयास हर स्तर से किया जा रहा है।

योगेश्वर राम मिश्र, डीएम