-चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के काम की गति है धीमी

-मियाद पूरी होने के बाद भी मंडुआडीह आरओबी का काम नहीं हुआ पूरा

VARANASI

घनी आबादी वाले शहर बनारस में हर रोज जाम से जूझ रही पब्लिक की सहूलियत के लिए फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना बनी। इसके तहत चौकाघाट-रोडवेज फ्लाईओवर को चौड़ा करने के साथ उसका एक्सटेंशन लहरतारा तक करना तय हुआ। वहीं मंडुवाडीह पर आरओबी बनाना निश्चित किया गया। काम भी शुरू हुआ लेकिन अन्य परियोजनाओं की तरह एक लेट-लतीफी का शिकार हुआ तो दूसरा हो रहा है। अब सहूलियत की कौन कहे बेतरतीब काम की वजह से पिछले कई सालों से पब्लिक परेशानी झेल रही है। प्रदेश में हूकूमत बदली, कार्यदायी संस्था को चेतावनी पर चेतावनी दिया गया लेकिन सब बेनतीजा। न काम करने की शैली बदली ना रफ्तार। बड़ी जोर-जबरदस्ती और तारीख पर तारीख मुकर्रर करने के बाद भी कब तक फ्लाईओवर और आरओबी तैयार होंगे कहना मुश्किल है।

पीएम-सीएम सबने देखा

बनारस में टै्रफिक का लोड दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं होगा जो सुबह से शाम तक जाम की चपेट में ना रहता हो। इस समस्या से निजात के लिए ही चौकाघाट-रोडवेज फ्लाईओवर को आगे बढ़ाकर लहरतारा तक ले जाया जा रहा है। साथ ही इसका चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। वहीं मंडुवाडीह पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। आरओबी तो तय समय पर तैयार नहीं हो पाया। वहीं चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के काम खत्म होने की मियाद कम ही बाकी है। जबकि काम काफी ज्यादा बचा है। देश के पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां चल रहे विकास कार्यो के प्रति खुद सीएम बेहद गंभीर हैं। उन्होंने खुद दोनों प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और इन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं। वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर लगभग हर हफ्ते-दो हफ्ते में कार्य की प्रगति जानते हैं। इसके बावजूद कुछ खास नहीं हो सका है।

परेशान हो रही पब्लिक

चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के काम की वजह से यह महत्वपूर्ण रास्ता चलने लायक नहीं रह गया है। इससे गुजरते हुए पब्लिक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लम्बे रूट को लगभग रेंगते हुए पार करना पड़ता है। वहीं मंडुवाडीह आरओबी की वजह से मंडुवाडीह स्टेशन और बाजार की ओर जाना मुश्किल हो गया है। आरओबी तैयार ना होने की वजह से सर्विस रोड भी नहीं बन सकी है।

- योजना का नाम-चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर व मंडुवाडीह आरओबी

कार्यदायी संस्था-सेतु निगम व रेलवे

योजना की कुल लागत- चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर की 77ब्क्.ब्फ् लाख व मंडुवाडीह आरओबी का फ्भ्.फ्म् करोड़

शुरू होने की तिथि-ख्ब् जुलाई ख्0क्ब्

योजना पूर्ण होने की मियाद-चौकाघाट-ललहरतारा फ्लाईओवर की मार्च ख्0क्8 व मंडुवाडीह आरओबी की दिसम्बर ख्0क्म्

वर्तमान में कितने प्रतिशत काम हुआ है-मंडुवाडीह आरओबी 90 प्रतिशत व चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर म्0 प्रतिशत

योजना में लेट की वजह से रिवाइज्ड कास्ट-कोई नहीं

लेट होने का कारण-मंडुवाडीह आरओबी की कार्यदायी संस्था का रेलवे के साथ तालमेल ना बैठ पाना

योजना पूर्ण होने की संभावित तिथि-दिसम्बर ख्0क्7

ये होना है काम

-चौकाघाट-रोडवेज फ्लाई ओवर को बढ़ाकर लहरतारा तक ले जाना है

-क्78ब् लम्बे फ्लाईओवर में कुल ब्म्भ् पाइल बनाने हैं

-महमूरगंज से मंडुवाडीह क्रॉसिंग को पार करते हुए बाजार तक आरओबी बनाना है

-म्भ्ख् मीटर लम्बे आरओबी में रेलवे पुल के साथ रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर गार्डर लगाया जाना है

ये होगा फायदा

चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर बनने से बड़े वाहन शहर को प्रभावित किये बिना गुजर सकेंगे

-लहरतारा, कैंट स्टेशन, रोडवेज जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर जाम नहीं लगेगा

-पब्लिक को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी

-मंडुवाडीह आरओबी के बनने से रेलवे क्रॉसिंग की वजह से लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा

-टै्रफिक की वजह से ट्रेन संचालन में होने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी

-क्रॉसिंग की वजह से दुर्घटनाओं का डर खत्म हो जाएगा

शहर में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति पर नजर रखा जा रहा है। चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज का गुणवत्तापरक तरीके से समय से खत्म करने का निर्देश दिया गया है। मंडुवाडीह आरओबी का काम भी जल्द खत्म किया जाएगा।

नितिन रमेश गोकर्ण, कमिश्नर