-पीडब्ल्यूडी की ओर से किया जा रहा है फ्लाईओवर पर माइक्रो सर्फेसिंग वर्क

यदि बहुत जरूरी नहीं है तो फिर पुलिस लाइन से पांडेयपुर फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए पहाडि़या की ओर आप दस फरवरी तक न गुजरें। यदि जायें तो फिर दोपहर बाद से रात आठ बजे के पहले ही। ऐसा इसलिए कि पांडेयपुर फ्लाईओवर पर माइक्रो सर्फेसिंग वर्क को लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने रूट डायवर्जन जारी कर दिया है। पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड एक की ओर से छह फरवरी से दस फरवरी तक काम किया जाएगा। सिक्योरिटी को देखते हुए एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद रावत ने छह से दस फरवरी तक रोजाना सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक और रात आठ बजे से 12 बजे तक कार्य के दौरान फ्लाईओवर से वाहन गुजरने पर बैन कर दिया है।

डायवर्जन इस प्रकार है

-काली माता मंदिर की तरफ से कचहरी की तरफ जाने वाले वाहन पाण्डेयपुर फ्लाईओवर के नीचे से बांयी लेन होते हुए पांडेयपुर होकर कचहरी की तरफ आवागमन कर सकेंगे

-इसी प्रकार कचहरी/पुलिस लाइन की तरफ से काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन ओवरब्रीज के नीचे के अपनी बांयी लेन से पांडेयपुर होकर काली माता मंदिर की तरफ से आवागमन कर सकेंगे