-फुलवरिया में पानी को सुबह से शाम तक दर-दर भटकने को लोग हैं मजबूर

VARANASI

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे पानी की क्राइसिस बढ़ती जा रही है. डीएम आवास से कुछ दूरी पर स्थित फुलवरिया में पानी संकट इस कदर बढ़ गया है कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग पानी के लिए बिलबिला गए हैं. सुबह से लेकर शाम तक पानी के इंतजाम में दर-दर भटक रहे हैं. पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है. स्थानीय निवासियों ने शनिवार को ग्राम प्रधान का घेराव करने के साथ ही डीएम सुरेंद्र सिंह से भी समस्या के निदान की खातिर गुहार लगाई. स्थानीय लोग ग्राम प्रधान से बेहद नाराज हैं. आरोप है कि प्रधान के इशारे पर जल निगम की ओर से कुछ ही घरों में पानी की आपूर्ति की जा रही है जहां उनके खास लोग रहते हैं. इस मामले में पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का घेराव किया. समस्या के समाधान के लिए डीएम को भी पत्र भेजा है.