- शेल्टर मसले पर निगम और बुडको के बीच अटका मामला

- एक भी जगह बस क्यू शेल्टर नहीं हो पाया है फाइनल

- 15 अगस्त तक पूरा करने में बुडको को आएगी परेशानी

PATNA : पटना नगर निगम कमिश्नर ने बुडको के मैनेजिंग डायरेक्टर को लेटर लिखकर इसकी जानकारी दी है कि जब तक नगर निगम की ओर से बस क्यू शेल्टर बस स्टॉप पर अंतिम फैसला नहीं आ जाता है, तब तक बुडको की ओर से कोई खासा कदम नहीं उठाया जाए। दरअसल, बुडको और नगर निगम के बीच बस क्यू शेल्टर के निर्माण और उस पर लगने वाली ऐड की वसूली एक बड़ी वजह बन रही है। हालत यह है कि नगर निगम और बुडको के बीच अब तक इसमें सहमति नहीं बन पायी है, जबकि बुडको ने दावा किया है कि आगामी क्भ् अगस्त से ब्भ् बस के परिचालन को लेकर बुडको की तैयारी चल रही है। पर, अब तक बस क्यू शेल्टर का मामला दोनों डिपार्टमेंट के बीच में अटका हुआ है।

मामला कमाई को लेकर है

जब बुडको की ओर से सिटी सर्विस और नए बस क्यू शेल्टर यानी बस स्टॉप की शुरुआत करने की बात सामने आयी, तो निगम का उसमें ऑब्जेक्शन आया। बुडको ने कहा कि वो दिल्ली बस स्टॉप की तर्ज पर यहां भी बस क्यू शेल्टर का निर्माण करेगा और उसमें लगने वाले विज्ञापन का कुछ परसेंटेज निगम को दिया जाएगा। इस पर निगम की ओर से लिखित रूप से कहा गया है कि वो निगम की जमीन पर निगम खुद बस क्यू शेल्टर बना लेगा और विज्ञापन का कुछ परसेंटेज बुडको को दे दिया जाएगा। इसको लेकर जून महीने में फैसला लिया गया था। फिलहाल, इस पर रोक लगा दिया गया है। अब जब तक स्टैडिंग कमिटी और बोर्ड का फैसला नहीं आता, तब तक बुडको हरी झंडी नहीं दिखाई जाएगी।